Haryana

Jind Prayagraj Roadways Bus : जींद से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस शुरू, 1124 रुपए किराया, देखें टाइमटेबल

Jind Prayagraj Roadways Bus timetable : प्रयागराज स्थित महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को जींद डिपो ने खुशखबरी दी है। अब जींद डिपो से बुधवार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु काफी समय से बस चलाने की मांग कर रहे थे। यह सुबह सुबह 12 बजे प्रयागराज के लिए चलेगी और वापसी अगले दिन उन्हीं श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौटेगी। यह बस प्रयागराज के लिए कुल 867 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका प्रति सवारी किराया 1124 रुपये होगा।

जींद डिपो (Jind dipo prayagraj bus) के टीआई राजेश हैबतपुर ने बताया कि प्रयागराज के लिए एक बस बुधवार को पहली बार 12 बजे रवाना की जाएगी। यह बस 867 किलोमीटर की दूरी तय करके साढ़े चार बजे सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु 12 बजे तक स्नान कर सकेंगे और फिर श्रद्धालु इसी बस से वापसी लौट सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। इस बस सेवा से महाकुंभ में शामिल होने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ होगा। इन दिनों देखा गया है कि महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को भी कुछ राहत मिलेगी।

Jind to Pryagraj bus : रास्ता लंबा होने की वजह से इस पर दो चालक होंगे

कार्य निरीक्षक (डीआई) रामफल चाबरी ने बताया की परिवहन मंत्री के आदेश अनुसार रोजाना जींद डिपो से दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए बस चलेगी ओर यह बस मेला खत्म होने तक 26 फरवरी तक चलेगी। बस दिल्ली, मथुरा, आगरा, कानपुर होते हुए 867 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचेगी। रास्ता लंबा होने की वजह से इस पर दो चालक होंगे।

प्रयागराज के लिए एक बस बुधवार को पहली बार 12 बजे रवाना की जाएगी। यह बस 867 किलोमीटर की दूरी तय करके पांच बजे सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु स्नान कर इसी बस से साढ़े चार बजे वापसी लौट सकेंगे। यह बस सुबह साढ़े नौ बजे जींद पहुंचेगी। अधिकारियों ने कहा कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। इस बस सेवा से महाकुंभ में शामिल होने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button