Jind news : जींद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ डाली थी पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Jind news : अगर आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर दूसरे के हथियारों के साथ पोस्ट करते हैं या फिर रील बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। मितरां नु हथियारों का शौक महंगा भी पड़ सकता है। पुलिस इस मामले में तुरंत मामला दर्ज कर सकती है। ऐसा मामला हरियाणा के जींद में अभी हाल ही में सामने आया है।
हरियाणा के जींद जिले के (Jind news) अलेवा क्षेत्र में एक युवक द्वारा हथियारों के साथ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली गई थी। पुलिस ने रिकार्ड चेक किया गया तो उसके नाम से कोई हथियार का लाइसेंस नहीं मिला, इस पर अलेवा थाना पुलिस ने हैप्पी उर्फ कांशी के खिलाफ आम्र्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अलेवा निवासी हैप्पी उर्फ कांशी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ पोस्ट डाली हुई हैं। कई अलग-अलग पोस्ट में हैप्पी अलग-अलग हथियारों के साथ (Jind news) नजर आ रहा है। इस पर पुलिस ने अलेवा और जींद में रिकार्ड चेक किया गया तो हैप्पी के नाम से कोई भी हथियार का लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने अपने स्तर पता किया तो हैप्पी अपराधी किस्म का लडक़ा है और उस पर पहले भी कई केस दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें : जींद में प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में डीसी से मिले किसान संगठन और खापें
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने से आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। इससे आम नागरिक के मन में डर और दहशत का (Jind news) माहौल पैदा हो रहा है। पुलिस ने हैप्पी के खिलाफ आम्र्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हैप्पी के खिलाफ इससे पहले भी आम्र्ज एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
Balraj kundu Jind railly : जींद में हजपा की रैली से हुंकार, सरकार आते ही खत्म होगी अग्निवीर योजना