Jind news : जींद शहर में यहां-यहां लगेंगी रेड लाइटें, अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

Priyanka Sharma
Jind news Red lights will be installed here and there in Jind city, FIR will be registered against those making illegal cuts

Jind news : डीसी ने रोड सेफ्टी की मीटिंग में जारी किए यह आदेश, सडक़ों पर बने अवैध कट होंगे बंद

Jind news : DC मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला में दुपहिया वाहन पर बिना हैल्मेट चलने वाले चालकों का चालान करना सुनिश्चित करें और दुपहिया वाहन पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यातायात  नियमों की जानकारी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक जब सफर करता है तो हेलमेट पहनकर ही सफर करें क्योंकि इसमें वाहन चालक का ही जीवन सुरक्षित रहता है।

 

जिले में कहीं भी अवैध कट हो, उसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए और ओवर स्पीड वाहनों का  मौके पर चालान करें। इन विषयों को लेकर किसी प्रकार की भी कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार (Jind news) को आरटीए विभाग की तरफ से लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव सुनील कुमार ने सडक सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी एजेंडो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है कि जिले में जगह-जगह अवैध कट बने हुए है, इन अवैध कटों के कारण कई बार दुर्घटनाओं के कारण (Jind news) वाहन चालक गंभीर रुप से घायल भी हो जाते है। इन अवैध कटों के कारण जान-माल का काफी नुकसान भी हो जाता है, इसलिए अधिकारी  जिलें में जहां कहीं भी अवैध कट बने हुए है, उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद करना सुनिश्चित करेंगे तथा यदि कोई भी दुकानदार या व्यक्ति सडक पर अवैध कट बनाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

 

jind news red lights be installed in jind city
jind news red lights be installed in jind city

 

उन्होंने शहर में गोहाना रोड़ पर पुराना बस स्टैण्ड के सामने जेडी-7 रजवाहा पर एवं  नरवाना में विश्वकर्मा चौक पर जल्द ही रैड लाईट लगाने एवं पटियाला चौंक पर रैड लाईट को ठीक करवाने के निर्देश दिए। (Jind news) नगरपालिका जींद के अधिकारियों को शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़कर गउशाला में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशु कई बार वाहनों के सामने आ जाते है जिससे जान-माल का नुक्सान होता है। इसलिए वे इसको गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत कार्यवाही कर पशुओं को गउशाला में भेजने का कार्य करे।

 

उपायुक्त ने शहर में सफीदों रोड़ पर डिवाईडर बनाने को लेकर एसडीएम जींद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर फिजिबलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा। उन्होंने सफीदों शहर मंे जींद बाईपास रोड़ को ब्लॉक लगाकर पक्का करने के लिए निर्देश दिए। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां-जहां अवैध कट बने है वहां सीसीटीवी कैमरे अथवा किसी कर्मचारी की 24 घंटे डियूटी लगाने के निर्देश दिए और कहा कि अवैध कट बनाने वालो व्यक्ति के खिलाफ (Jind news) तुरंत एफआईआर दर्ज करवाएं। क्योंकि मानव जीवन अनमोल है और अवैध कट के कारण किसी कारण की जान माल की हानि नहीं होनी चाहिए।

 

गोहना रोड़ पर अतिक्रमण को हटवाने व रेहड़ी वालों को मेन रोड़ से पीछे हटकर रेहड़ी लगाने बारे निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिए ताकि शहर में रास्तों पर जाम न लगे और  किसी भी प्रकार की दुर्घटना न घटे। उपायुक्त ने शहर के अन्दर जगह-जगह लगे पोस्टर व बैनर को तुरंत प्रभाव से (Jind news) हटवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नई सब्जी मंडी से अमरहेड़ी रोड़ को आगामी एक माह में ठीक करने के निर्देश दिए।

 

Jind news Red lights will be installed here and there in Jind city, FIR will be registered against those making illegal cuts
Jind news Red lights will be installed here and there in Jind city, FIR will be registered against those making illegal cuts

उपायुक्त ने नैशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर एक बड़ा सा बोर्ड भी लगवाएं ताकि लोगों को इसके बारे में पता चले और जहां कहीं भी ड्रेन के ओवर फलों व रेलिंग टूटने की समस्या है उसको तुरंत ठीक करवाएं और कहीं भी गढ्ढा होने पर उसे तुरंत भरें किसी का इंतजार न करें। उन्होंने कहा कि अगर रॉंग साईड ड्राईविंग एवं ओवर स्पीड वाहनों (Jind news) पर अंकुश लग जाए तो दुर्घटनों पर 95 प्रतिशत अंकुश लगेगा।

 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना कम से कम हो सके क्योंकि दुर्घटना में हुई जनहानि से सम्बंधित परिवार की क्षतिपूर्ति कभी नही हो सकती। उपायुक्त ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सडक सुरक्षा समिति के एजेेंडो के कार्यों को आगामी मीटिंग तक पूरा करने के सख्त आदेश दिए है। आरटीए सुनील कुमार ने बताया कि ओवर लोडिंग (Jind news) वाहनों और यातायात के नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे है।

 


ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधा


 

इस अवसर पर जींद केे एसडीएम डा. पंकज, एसडीएम नरवाना अनिल कुमार दून, एसडीएम सफीदों मनीष कुमार फोगाट, एसडीएम उचाना गुलजार मलिक, हरियाणा रोड़वेज जींद के महाप्रबंधक कमलजीत चहल, सीएमओ डा0 गोपाल गोयल, डीएफओ रोहताश बीरथल, उपनिदेशक अमित पंवार, रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा  भी मौजूद रहे।

Share This Article