Jind news : प्राचार्य का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
Jind news : हरियाणा के जींद के उचाना में सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने के मामले में डीसी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रिंसीपल पर जो आरोप लगे हैं, वो एकदम सही हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक छात्रा तो सुसाइड तक कर चुकी है। यह छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।
सूत्रों की मानें तो इस छात्रा नें सितंबर के अंतिम सप्ताह में स्कूल से घर लौटने के बाद अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए थे और उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
छात्रा के सुसाइड के बाद पीडि़ता के घर का एक अधिकारी ने दौरा किया था और उस दौरान मरने वाली छात्रा की मां सुसाइड से पहले उसकी बेटी किसी तरह की मानसिक परेशानी या अवसाद से मना किया था। जींद के पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्राओं द्वारा आत्महत्या की बात भी अफवाह थी। पुलिस को ऐसा कोई मामला नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ छात्राओं के बयान हो चुके हैं तो कुछ के बाकी हैं। मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान पुलिस को चालान पेश करने के लिए पर्याप्त हैं।
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में पराली जलाकर पुलिस के सातने सीना तान खड़े हुए किसान, बहस हुई तो पीछे हटी खाकी
प्राचार्य पर छोड़छाड़ के आरोपों के चलते उन पर बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट की धारा 8 (यौन हमला), 10 (गंभीर यौन हमला) और आईपीसी की धारा 354, 341 और 342 के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी प्राचार्य फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
Jind fraud : जींद में लालच में फंसकर सोने के कूंडल गंवा बैठी महिला