Jind news : विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा 4 नवम्बर को सफीदों उपमंडल के गांवों में करेंगे जन संवाद कार्यक्रम

Priyanka Sharma
Jind news MLA Dr. Krishna Midha will hold a public dialogue program in the villages of Safidon subdivision on 4th November

Jind news : खुला दरबार लगाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं

Jind news : सफीदों के SDM मनीष कुमार फौगाट ने  बताया कि 4 नवम्बर को जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा सफीदों उपमंडल के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने उपमंडल के नागरिकों से आहवान किया कि वे इस जन सवांद कार्यक्रम में अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं ये सभी जन संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ निरन्तर मिल रहा है या नहीं इसी उद्देश्य को लेकर ये कार्यक्रम स्थापित हो रहे है ताकि योजनाओं का लाभ आम नागरिक को अविलम्ब तरीके से मिल सके।  सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा दोपहर एक बजे पिल्लूखेड़ा, दोहपर दो बजे कलावती, सांय तीन बजे रामनगर, सांय 4 बजे खरकड़ा तथा सांय 5 बजे सरनाखेड़ी गांवों में  जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

 

उक्त कार्यक्रमों के लिए उप तहसीलदार सफीदों व पिल्लूखेड़ा को ओवर ऑल इंचार्ज व खंड विकास एवं विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफीदों के उप पुलिस अधीक्षक की जन संवाद कार्यक्रम में जिम्मेवारी लगाई गई है।

 


 

जींद के एसडीएम डॉ. पंकज ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश चन्द्र  कौशिक 3 नवम्बर को जींद उपमंडल के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने उपमंडल के नागरिकों से आहवान किया कि वे इस जन सवांद कार्यक्रम में अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं ये सभी जन संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे है।

 

MP Ramesh kaushik public program
MP Ramesh kaushik public program

 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ निरन्तर मिल रहा है या नहीं इसी उद्देश्य को लेकर ये कार्यक्रम स्थापित हो रहे है ताकि योजनाओं का लाभ आम नागरिक को अविलम्ब तरीके से मिल सके।  जींद के एसडीएम डॉ. पंकज ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक सुबह साढ़े दस बजे खरकरामजी, सुबह सवा 11 बजे सुन्दरपुर, सुबह 12 बजे लखमीरवाला, साढ़े 12 बजे रधाना तथा दोपहर दो बजकर 3० मिनट पर पड़ाना गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

 

उक्त कार्यक्रमों के लिए शुगर मिल के एमडी प्रवीण कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज व खंड विकास एवं विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी के साथ कार्य करें।

 


ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधा

Share This Article