Jind news : धनतेरस पर बाजार की भीड़ में 2 महिलाओं की सोने की चेन और नकदी चोरी

Priyanka Sharma
Jind news Gold chain and cash stolen from 2 women in the market crowd on Dhanteras

Jind news : खरीददारी करने के लिए गई थी बाजार में

Jind news : हरियाणा के जींद में धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान दो महिलाओं के पर्स चोरी हो गए, जिनमें सोने की चेन और नकदी तथा दूसरे जरूरी दस्तावेज थे। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर पर्सों पर हाथ साफ कर दिया। शहर थाना पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में रोहतक रोड की गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी रेणू देवी पत्नी रविंद्र ने बताया कि वह अपनी सहेली ज्योति के साथ बाजार में खरीददारी करने के लिए गई थी। यहां मंगल कपड़े वाले की दुकान के पास उसका मोबाइल नीचे गिर गया, जैसे ही वह मोबाइल उठाने लगी तो उसका बैग गायब हो गया।

 

उस समय वह चेक नहीं कर पाई, थोड़ी दूर आगे जाकर देखा तो बैग नहीं मिला, इस पर वापस दुकान के पास आई और पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बैग में सवा तौले की सोने की चेन थी, जिसकी कीमत 70 हजार रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा बैग में सात हजार रुपए की नकदी, ड्राइविंग लाइसें, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड भी थे। शहर थाना पुलिस ने रेणू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

 


ये भी पढ़ें :  जींद में लव मैरिज के ताने मिलने पर आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या


 

वहीं दूसरे मामले में मीना कुमारी ने बताया कि वह बाजार में घरेलू सामान खरीदने, टेलर को सिलाई के लिए दिए कपड़े वापस लेने गई थी। उसने अपने डेढ तौले सोने का सेट भी ठीक करवाने के लिए दिया हुआ था, उसे लेकर वह टेलर की दुकान पर आई। कपड़ेनुमा थैले में सोने का सेट, करीब 1600 रुपए की नकदी और अन्य सामान था। उसने टेलर को कपड़े के एक हजार रुपए देने के बाद चलने लगी तो उसके फोन पर कॉल आई और वह फोन सुनने लगी।

 

फोन पर बात करने के बाद उसने अपने पर्स को चेक किया तो यह नहीं मिला। उसने टेलर और आसपास पता किया लेकिन पर्स का कहीं कुछ पता नहीं चला। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 


ये भी पढ़ें :

Latest Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज का सिरसा, हिसार, भिवानी, सोनीपत समेत सभी जगहों से बसों का टाइम टेबल, देखें पूरी जानकारी

Share This Article