Jind news : किसान संगठनों ने किसान समस्याओं व मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया

Priyanka Sharma
Jind news: Farmer organizations demonstrated in the city regarding farmer problems and demands

Jind news : लघु सचिवालय पहुंच नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा

 

Jind news : सर्वखाप जनकल्याण मंच किसान संगठनों ने शुक्रवार को किसान समस्याओं व मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंच कर नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से पहले सर्वजातीय कंडेला खाप व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला के नेतृत्व में नेहरू पार्क में रोष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव, एक गांव में एक गौत्र में शादी पर रोक लगाने, जींद में युवाओं की बेरोजगारी कम करने हेतु बड़ा औद्योगिक कारखाना लगान की मांग की गई ताकि (Jind news) जिले में 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके साथ ही जिला जींद के विकास के लिए हरियाणा सरकार विशेष पैकेज की घोषणा करे। गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। जींद के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी जल्द शुरू की जाए व जींद के लोगों को इसमें नौकरी के अवसर दिए जाएं।

 

मनरेगा स्कीम को कृषि के साथ जोड़ा जाए, हरियाणा में सफाई मजदूर की संख्या बढ़ाई जाए। टेकराम कंडेला ने कहा कि सरकार इन मांगों को लेकर तुरंत प्रभाव से एक्शन ले। जिसके लिए सरकार को एक माह का (Jind news) समय दिया जाता है। अगर इन मांगों को लेकर सरकार ने कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की तो दिसंबर माह में कैथल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला कर जींद की धरती पांडू पिंडारा में राष्ट्रीय सत्र की एक महापंचायत बुलाई जाएगी।

 

Jind news: Farmer organizations demonstrated in the city regarding farmer problems and demands
Jind news: Farmer organizations demonstrated in the city regarding farmer problems and demands

 

जिसमें उत्तरी भारत की सभी खाप पंचायतें सामाजिक संगठन व किसानों से जुड़े सभी संगठन इक_े होकर एक बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। जिसका परिणाम 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में केंद्र व हरियाणा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

प्रदर्शन का संचालन कर रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप चहल ने कहा कि दिल्ली (Jind news) में चले किसान आंदोलन के समय 28 जनवरी को जब केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को तोडऩे की कोशिश की थी व गाजीपुर बॉर्डर को खाली करने के जो आदेश दिए थे, उसमें कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला की अगुवाई में चंडीगढ़ नेशनल हाइवे को जाम करके व तीन फरवरी 2021 को हिंदुस्तान की उत्तरी भारत की एक बड़ी किसान महापंचायत करके इस आंदोलन को टूटने से बचाया था।

 


ये भी पढ़ें : जींद में लव मैरिज के ताने मिलने पर आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या


बाद में सभी किसान व संगठन के पदाधिकारी गोहाना रोड से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जनकल्याण मंच के पंचायती प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीरा दालमवाला, थुआ तपा से सोमदत्त शर्मा, किनाना तपा से दरिया नंबरदार, (Jind news) अठगामा नगूरां प्रधान धर्मपाल खटकड़, अभेराम कंडेला, हजूरा सिंह कंडेला, पवन मोर, कुलबीर ढिल्लो, सुदेश कंडेला, अजमेर दालमवाला, जयपाल शाहपुर आदि किसान नेता व संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article