Jind news : फसल अवशेष जलाकर सोशल मीडिया पर किया था प्रचार
Jind news : हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने पर किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कृषि विभाग की शिकायत पर सुमित लाठर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस दर्ज हुआ है।
जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में कृषि विभाग के एएसजे बिजेन्द्र ने बताया कि वह पटवारी आशीष के साथ जुलाना क्षेत्र के गांव शादीपुर में निरीक्षण कर रहे थे तो शादीपुर गांव में किसान सुमित अपने खेत में फसल अवशेष जला रहा था। जिला प्रशासन द्वारा फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए हुए हैं, क्योंकि जींद में एक्यूआई खतरनाक जोन में चल रहा था।
पुलिस ने कृषि विभाग की शिकायत पर सुमित लाठर के खिलाफ मामला दर्ज किय है। वहीं किसान छात्र एकता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर ने अपने साथियों अजीत, कप्तान आदि के साथ मिलकर सरकार की नीतियों के विरोध में खेत के अंदर एक एकड़ फसल अवशेष जला दिए और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि सरकार किसान पर अनेकों नियम व शर्तें ठोक रही है।
किसान को खाद के लिए भटकना पड़ता है तथा खाद के साथ जबरन दवाइयां थोपी जाती हैं, जिनकी कोई जरूरत नहीं होती। बार-बार ज्ञापन देने पर भी किसानों की मांगों का समाधान नहीं होता है। जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होता वे इसी प्रकार फसल अवशेष जलाएंगे।
ये भी पढ़ें : Gungun Gupta Mms : इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता का एक और नया वीडियो आया, देखिए पूरा वीडियो