Jind news : यूनियन की मांग, सुमन देवी को वापस बहाल किया जाए
Jind news : आज आंगनवाड़ी वर्कर एण्ड हेल्पर यूनियन सम्बन्धित सीटू के आह्वान पर जिलेभर की आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर लघु सचिवालय जींद पर इकट्ठी हुई । बैठक की अध्यक्षता यूनियन की जिला केशियर सुदेश ने की।
आंगनवाड़ी वर्करो को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव सुमन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी (Jind news) आंगनवाड़ी वर्करों पर ऑनलाइन का लगातार दबाव बना रही है लेकिन आज तक ऑनलाइन काम के लिए न तो मोबाइल उपलब्ध करवाया है और न ही किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। आंगनवाड़ी वर्करों से पोषण ट्रैक्टर का काम जबरदस्ती व्यक्तिगत मोबाइल से करवाया जा रहा है l
अब विभाग के अधिकारियों के यह आदेश आए हैं कि हमें पीएमएमवीवाई के फार्म आंगनवाड़ी वर्कर खुद की आईडी से भरने होंगे। अगर कुछ गलती होती है तो आंगनवाड़ी वर्कर ही जिम्मेवार होगी और बेनिफिसरी (Jind news) का पैसा देने के लिए स्वयं उत्तरदाई होंगे। इस कारण तमाम आंगनवाड़ी वर्करों में हरियाणा सरकार के खिलाफ भारी रोष है।
इनके इलावा यूनियन की जिला सचिव सुमन देवी को बार-बार विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था और आखिर में सुमन देवी को सेवा से पदमुक्त कर दिया जिससे जिलेभर की आंगनवाड़ी वर्करों एवं हेल्परों में भारी गुस्सा है। यूनियन मांग करती है सुमन देवी को बहाल किया जाए। जींद (Jind news) आंगनवाड़ी केंद्रों का बकाया किराया नहीं दिया जा रहा, उनका किराया जरी किया जाए। वर्दी का भत्ता तीन-तीन साल से अटका हुआ है उसको जारी किया जाए।
आंगनवाड़ी केंद्र में उपयोग होने वाली स्टेशनरी, राशन बनाने के लिए सिलेंडर, पीने के पानी व बिजली इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हड़ताल के दौरान जो 25 प्रतिशत मानदेय मिलना था वो जींद जिले (Jind news) की वर्करों एवं हेल्परों को नहीं मिला बाकी तमाम जिलों की वर्करों व हेल्परों को वो मिल चुका है। इसलिए जल्द से जल्द रुका हुआ मानदेय जारी किया जाए तथा मदर ग्रुप की महिलाओं का रुका हुआ वेतन भी दिलवाया जाए।
वक्ताओं ने जिला प्रशासन (Jind news) से कहा कि जल्द से जल्द या तो उपरोक्त मांगों का समाधान किया जाए अन्यथा प्रदेशभर की आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर जींद जिले पर प्रदर्शन करके परमानेंट तम्बू जिला मुख्यालय पर लगाएगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। आज के प्रदर्शन में उपरोक्त के इलावा यूनियन की ,रमेश देवी, राजकुमारी, राजवंती, पुष्पा, शालू, शीला, कमलेश, रीना, सीमा, पवन कुमारी इत्यादि बड़ी संख्या में शमील हुई।