Jind news : जींद में युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर हड़पे 7 लाख रुपए

Priyanka Sharma
Jind news, 7 lakh rupees grabbed in the name of sending a young man to America in Jind

Jind news : 10 दिनों तक होटल में रखा और घर भेज दिया, वापस लौटने पर युवक ने सुनाई आपबीती

 

Jind news : हरियाणा के जींद में गांव ढाठरथ निवासी एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर उससे सात लाख रूपए हड़प लिए और युवक को 10 दिनों तक होटल में रखा और फिर वापस भेज दिया। उचाना थाना पुलिस ने पीडि़त के मामा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस को दी शिकायत में उचाना के गांव लोधर निवासी कृष्ण पुत्र फूल सिंह ने बताया कि उसने अपने भांजे प्रदीप पुत्र राममेहर सिंह गांव ढाठरथ को विदेश (Jind news) भेजने के लिए 19 मई 2022 को वीजा लगवाया था। वीजा लगने के बाद उसके पास दिल्ली के रोहिणी मं प्रशांत विहार से राजेंद्र का फोन और उसने कहा कि उन्होंने प्रदीप का वीजा लगवा दिया है, इसलिए 40 लाख रुपए भेज दें। उन्होंने 20 मई को उसके भांजे प्रदीप को दिल्ली बुला लिया और पांच लाख रुपए उनके खाते में डलवा दिए।

 

Jind news, 7 lakh rupees grabbed in the name of sending a young man to America in Jind
Jind news, 7 lakh rupees grabbed in the name of sending a young man to America in Jind

इसके बाद दो लाख रुपए मांगे, ताकि उन्हें डॉलर में बदलवा कर उसे दें सकें। बाकी पैसे अमेरिका जाने के बाद देने के लिए कहा। राजेंद्र ने उसके भांजे को 10 दिनों तक एक होटल में रोके रखा। इस दौरान उसके गुमराह (Jind news) किया गया कि जल्द ही उसकी फ्लाइट बुक हो जाएगी और अमेरिका भेज दिया जाएगा। उससे सभी दस्तावेज, पासपोर्ट आदि ले लिए। 10 दिनों के बाद उसका भांजा प्रदीप घर आ गया और बताया कि उसे अमेरिका नहीं भेजा गया।

 


इसे भी पढ़ें : जींद में प्राचार्य द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में डीसी से मिले किसान संगठन और खापें


उसने सारी आपबीती बताई, जिसके बाद उन्होंने राजेंद्र से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। राजेंद्र और संदीप दोनों पार्टनरशिप में ऑफिस चलाते हैं। दिल्ली निवासी संदीप ने ही उन्हें राकेश के (Jind news) पास भेजा था। वह संदीप को जानते थे लेकिन अब संदीप भी पैसे दिलवाने से मना कर रहा है। उचाना थाना पुलिस ने राजेंद्र और संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न (Jind news) धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article