Jind fraud : दो युवकों ने कागज काटकर उपर नोट रखकर बंडल बनाया और नोटों की गड्डी बता थमा कर फरार हो गए, जानिए पूरा मामला
Jind fraud : हरियाणा के जींद में दो युवक एक महिला को लालच में फंसाकर उसे बहला-फुसलाकर उसके कानों से सोने के कूंडल ले उड़े। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सैनी मोहल्ले की रहने वाली शिमला देवी ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को अपने जानकार के घर श्याम नगर में जा रही थी। रास्ते में जब वह भारत सिनेमा के पास पहुंची तो एक युवक मिला, उसने पूछा कि एटीएम कहां है, उसे पैसों की जरूरत है। जब वह उसे एटीएम के बारे में बता रही थी, तथी एक और युवक वहां पर आ गया और उसने बताया कि उसके पास नोटों के बंडल हैं। वह उसके बहन जैसी है, इन नोटों के बंडल को रख ले।
महिला लालच में आ गया और उसने नोटों की गड्डी का बंडल ले लिया, इस पर युवकों ने उसे बहकाकर उसके कानों से कूंडल निकलवा लिए और उससे लेकर थोड़ी देर में आने की बात कहते हुए वहां से खिसक गए। कुछ देर तक वह उनका इंतजार करती रही। इसके बाद थैले में नोटों की गड्डी को चेक करने लगी तो अखबार को काटकर नोटों जैसा बंडल बनाया गया था।
ये भी पढ़ें : जींद में लव मैरिज के ताने मिलने पर आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या
उसमें कोई रूपए नहीं थे। उसे तभी अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई। उसने घर आकर तुरंत अपने पति को घटना के बारे में अवगत करवाया। महिला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read Also this :
Jind breaking : छह दिन तक फांसी पर लटका रहा शव, सड़ांध मारने लगा तो पता चला