Haryana

Jind demolition : जींद में चला डीटीपी का पीला पंजा, 30 डीपीसी, दो मकान, सड़क नेटवर्क तोड़े

Jind demolition : जींद के उचाना में पालवां रोड तथा पुराने बस अड्डे पर मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग का पीला पंजा चला। इस दौरान करीब दो कालोनियों को तोड़ा गया। इनमें 30 डीपीसी, दो निर्माणाधीन मकान, कच्चा सड़क नेटवर्क, सीमेंट ब्लाक की ईंटों से बनी सड़क को उखाड़ा गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर बीडीपीओ राज सिंह चौहान तथा पुलिस बल मौजूद रहा

जिला नगर योजनाकार (DTP) सुनील ने बताया कि उचाना में अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर कालोनाइजरों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया लेकिन कालोनाइजर नहीं माने। इस पर मंगलवार दोपहर को जिला नगर योजनाकार विभाग का अमला पहुंचा। एक-एक कर अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी की सहायता से 30 के करीब डीपीसी तोड़ी। इसके बाद निर्माणाधीन दो मकान गिराए गए।

Jind DTP illegal construction demolished, 30 DPC, two houses, road network
Jind DTP illegal construction demolished, 30 DPC, two houses, road network

कच्चे सड़क नेटवर्क को तोड़ने के बाद सीमेंट ब्लाक के साथ बनाई गई गलियों को उखाड़ा गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजू रहे। शांतिपूर्वक तरीके से अवैध निर्माण को गिराया गया।

DTP सुनील कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध निर्माण की सूचना मिलती है तो पहले अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए जाते हैं। अगर वह नहीं मानते तो फिर अवैध निर्माण को गिराने की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

Related Articles

Back to top button