Ind vs Aus : बिजली कनेक्शन काटा, ये है बड़ी वजह, जानिए पूरी ख्खबर
भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टी-20 क्रिकेट मैचों की सीरिज चल रही है। आज यानि एक दिसंबर को चौथा टी-20 मैच होना है लेकिन इससे पहले बड़ी खबर आ रही है। जिस रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मैच होना है, उस स्टेडियम में बिजली ही नहीं है। दरअसल इस स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। स्टेडियम का सवा तीन करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है, जो अभी तक भरा नहीं गया है। ऐसे में देखना यह होगा कि किस प्रकार से लाइट का जुगाड़ किया जाएगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) क्रिकेट टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए इस वक्त भारत के दौरे पर है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है।
अगर वो आज यह मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिस स्टेडियम में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है वहां बिजली नहीं है।
इस महत्वपूर्ण मुकाबले (Ind vs Aus) से कुछ ही घंटे पहले स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली गायब हो गई है और इसका कारण बिजली बिल जिसका भुगतान नहीं करना है। स्टेडियम प्रबंधन ने 2009 से एक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। यह बिल कुल 3.16 करोड़ रुपये का है।
बिजली बिल बकाया राशि के भुगतान के लिए आधे दर्जन से अधिक बार नोटिस जारी किए गए है साथ ही एक बार स्टेडियम कुर्क तक करने की कार्यवाही की तैयारी (Ind vs Aus) की गई परंतु ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर बता कर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते है।
Read Also : नीले सूट में सपना चौधरी ने किया धाकड़ डांस, अदाए देखकर शर्माने लगी भीड़
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य (Ind vs Aus) क्रिकेट संघ के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन स्थापित किया गया था, लेकिन यह केवल दर्शक दीर्घा और बॉक्स को कवर करता है। आज मैच के दौरान फ्लडलाइट को जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल की जरुरत होगी।
Read Also this : ⇓
Haryana PPP Update: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र को अब घर बैठे करें अपडेट, नया आदेश जारी