Business trick Idea 2024 : इस छोटी मशीन को घर में कर ले तो सेटअप, लाखों करोड़ो रुपयों का होगा व्यापार

admin
If you setup this small machine at home, there will be business worth lakhs and crores of rupees.

Business trick Idea 2024 : आज हम आपको ऐसे व्यापार की ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे सिर्फ आपको घर में या दुकान में छोटी मशीन का सेटअप लगाना होता है। इस मशीन को लगाने के लिए आपको करीब ₹2 लाख का खर्च आएगा और इसी ऑपरेट करना भी बहुत आसान होता है। यदि आप इस मशीन का अभी सेटअप लगा लेते हैं तो, आने वाली दिवाली पर आप बहुत अच्छा व्यापार कर पाएंगे। दिवाली जैसे त्योहार पर इस मशीन के कारण से आप ₹5 लाख या उससे ज्यादा की कमाई भी आसानी से कर सकते हैं।

 

व्यापार करने का बेहत्तर सुझाव

भारत में इस समय बरसात का सीजन चल रहा है। मानसून की वजह से हर तरफ बरसात हो रही है। ऐसे में जैसे ही बरसात का सीजन खत्म होगा, लोग अपने घरों को रिन्यू करना स्टार्ट कर देंगे। दिवाली से पहले घरों की कलर पेंटिंग और मरम्मत होना सामान्य बात है। ऐसे में आप भी इस अवसर का लाभ उठाकर अपना व्यापार का सेटअप कर सकते हैं। हम जिस व्यापार की बात कर रहे हैं वह कस्टमाइज वॉलपेपर का व्यापार है।

3D Customized Wallpaper Printing Service at Rs 99/square feet in Hyderabad  | ID: 22170688630

 

कस्टमाइज्ड वॉलपेपर का व्यापार ऐसे करें

  • आप अपने घर पर ही यह छोटी दुकान लेकर वहां पर इंकजेट प्लॉटर प्रिंटर का सेटअप लगा सकते हैं।
  • ₹2 लाख में आने वाले इस प्रिंटर की सहायता से आप कस्टमाइज वॉलपेपर प्रिंट कर सकते हैं।
  • बड़े-बड़े मैप और बड़ी-बड़ी तस्वीर भी यह प्रिंटर आसानी से प्रिंट कर देती है।
  • यदि आप किसी अन्य प्रकार के प्रिंटर का सेटअप लगते हैं तो ग्राहक की जरूरत के मुताबिक एक सही सेटअप नहीं लगा पाएंगे।
  • इस प्रकार के प्रिंटर का सेटअप पहले ही बहुत लोग लगा चुके हैं और बहुत अच्छा व्यापार भी करते हैं।
  • ऐसे में आप भी इस यूनीक व्यापार को कर सकते हैं।

Wallpaper Printing Methods (aka Why Is Wallpaper So Expensive?)

 

कौन कर सकता है ?  कस्टमाइज वॉलपेपर का व्यापार

  • कोई भी व्यक्ति जो व्यापार करना चाहता है वह इस व्यापार को कर सकता है।
  • यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और किसी बिजनेस आइडिया की खोज में है तो यह आपके लिए बेस्ट अवसर हो सकता है।
  • वहीं महिलाएं जो व्यापार सेक्टर में प्रवेश करना चाहती है उनके लिए भी यह अच्छा आईडिया है।
  • अगर आप एक रिटायर्ड कर्मचारी हैं और कोई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी तलाश कर रहे हैं तो कस्टमाइज वॉलपेपर का बिजनेस आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

 

कस्टमाइज्ड वॉलपेपर व्यापार में निवेश

  • इस व्यापार को करने के लिए आम तौर पर आपको एक इंकजेट प्लॉटर प्रिंटर लगाने की जरुरत होती है।
  • इस प्लॉटर प्रिंटर की कीमत आम तौर पर लाखों रुपए में होती है।
  • आप शुरुआती स्तर पर इस प्रकार का प्रिंटर पर ₹2 लाख तक लगा सकते हैं।
  • यदि आप इससे बड़े लेवल पर प्रिंटर लगाना चाहते हैं तो मार्केट में आपको दूसरे ऑप्शन में मिल जाते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आपको प्रिंट करने के लिए बड़ी साइज का पेपर और अन्य कुछ सामग्री खरीदनी पड़ती है।
  • इसके लिए हो सकता है कि आपको एक कर्मचारी भी काम करने के लिए रखने पड़ सकता है।
  • साथ ही आपको एक दुकान का सेटअप भी लगाने की जरूरत होगी।
  • ऐसे में आप दो से लेकर ₹3 लाख तक का खर्चा करके एक व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

NEW Bedroom Customized Wallpaper Manufacturer -RKS, 54% OFF

कस्टमाइज्ड वॉलपेपर व्यापार में कमाई

यदि आप इस व्यापार को जब शुरू कर देते हैं तो यहां पर आपको इनकम के तौर पर बहुत अच्छी कमाई होती है। आप हर महीने आराम से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं और दीवाली जैसे त्योहार से पहले आप हर माह 5 से लेकर 10 लाख रुपए तक की कमाई भी इसकी हेल्प से कर सकते हैं।

Share This Article