Haryana Family Id Problem : हरियाणा में पहिचान  पत्र बना मुसीबत की जड़, प्रशासन ने 3 सदस्यों के परिवारों को

schedule
2024-07-03 | 07:05h
update
2024-07-03 | 07:05h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana Family Id Problem : हरियाणा में पहिचान  पत्र बना मुसीबत की जड़, प्रशासन ने 3 सदस्यों के परिवारों को बना दिया 68 सदस्यों का परिवार
Priyanka Sharma03/07/2024
55
Identity card became the root of trouble in Haryana, the administration turned families of 3 members into families of 68 members.
Post Views: 379

Haryana Family Id Problem : हरियाणा में प्रशासन द्वारा फैमिली आईडी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। हरियाणा के भिवानी जिले में एक परिवार को फैमिली आईडी (PPP) ने मुसीबत में डाल दिया है। यहां गांव जमालपुर में एक परिवार में 3 सदस्य हैं, लेकिन PPP में 68 सदस्य दिखाए गए हैं। इसको लेकर यह परिवार CSC सेंटर, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और एडीसी कार्यालय की भागदौड़ कर बहुत परेशान हो चुका है, मगर उसका समाधान नहीं हो रहा है। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित होना पड़ रहा है।

3 परिवार के सदस्यों को 68 सदस्य दिखाया

अपने समस्या से अवगत करवाते हुए गांव जमालपुर निवासी संदीप पुत्र श्री कृष्ण ने बताया कि, जब उसकी फैमिली आईडी (Haryana Family Id Problem) बनी तब उसमें वह अपने-आप, उसकी पत्नी पूजा और माता कमला सहित कुल 3 सदस्य थे। साल 2021 में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ। उसकी मां के जीवित रहते फैमिली आईडी  में 3 सदस्य शामिल थे, लेकिन अब उसकी फैमिली आईडी चेक करने पर सामने आया कि, उसका नंबर बदल गया है। इसमें 3 सदस्यों की जगह पर 68 सदस्य दिखाए गए हैं।

पोर्टल पर नहीं दिख रहा परिवार-पहचान पत्र

पीड़ित संदीप ने आगे बताया कि, जब उसने दोनों फैमिली आईडी (Haryana Family Id Problem) की संख्या को जांचा, तो दोनों ही आईडी ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं दिख रही है। गांवों में लगे कैंप में भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उसने बवानी खेड़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में भी टीम से सम्पर्क स्थापित किया। तब उन्होंने एडीसी कार्यालय में जाने की सलाह दी।

आगे उन्होंने बताया कि, अब इस समस्या को लेकर उसने भिवानी एडीसी कार्यालय में अर्जी दाखिल की है। यदि अब भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह परिवार सहित सीएम नायब सैनी से गुहार लगाएगा। संदीप ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने फैमिली आईडी बनाई थी, लेकिन यह सुविधा अब उसके गले की हड्डी बन गई है।

Priyanka Sharma03/07/2024
55
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 11:55:55
Privacy-Data & cookie usage: