HTET Exam : हरियाणा के इस जिले का मामला
HTET Exam : हरियाणा में चल रहे एचटेट परीक्षा के दौरान रविवार को फतेहाबाद के पायनियर स्कूल में एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया है। जींद जिले का रहने वाला संदीप परीक्षा के दौरान पर्ची पर उत्तर लीखकर दूसरे परीक्षार्थियों के पास फेंक रहा था। बोर्ड सुपरिटेंडेंट ने निरीक्षण के दौरान संदीप को पकड़ा है। परीक्षार्थी संदीप के खिलाफ यूएमसी बनाकर बोर्ड को रिपोर्ट भेजी गई है।
जिला मुख्यालय (HTET Exam) पर परीक्षा को लेकर बनाए गए 14 केंद्रों पर एचटेट लेवल दो के 4139 परीक्षार्थियों में से 3898 उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से सख्ती बरती गई। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया गया।
एचटेट लेवल दो की परीक्षा के दौरान 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला मुख्यालय पर परीक्षा को लेकर बनाए गए 14 केंद्रों पर एचटेट लेवल दो के 4139 परीक्षार्थियों में से 3898 उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी (HTET Exam) तरह से सख्ती बरती गई। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया गया।