HTET Exam : एचटेट की परीक्षा में पकड़ा नकलची, पर्ची में उत्तर लीखकर फेंक रहा था

Priyanka Sharma
HTET Exam Cheater caught in HTET exam, was throwing away answers after writing them on slips

HTET Exam :  हरियाणा के इस जिले का मामला

 

HTET Exam : हरियाणा में चल रहे एचटेट परीक्षा के दौरान रविवार को फतेहाबाद के पायनियर स्कूल में एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया है। जींद जिले का रहने वाला संदीप परीक्षा के दौरान पर्ची पर उत्तर लीखकर दूसरे परीक्षार्थियों के पास फेंक रहा था। बोर्ड सुपरिटेंडेंट ने निरीक्षण के दौरान संदीप को पकड़ा है। परीक्षार्थी संदीप के खिलाफ यूएमसी बनाकर बोर्ड को रिपोर्ट भेजी गई है।

 

जिला मुख्यालय (HTET Exam) पर परीक्षा को लेकर बनाए गए 14 केंद्रों पर एचटेट लेवल दो के 4139 परीक्षार्थियों में से 3898 उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तरह से सख्ती बरती गई। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया गया।

 

एचटेट लेवल दो की परीक्षा के दौरान 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला मुख्यालय पर परीक्षा को लेकर बनाए गए 14 केंद्रों पर एचटेट लेवल दो के 4139 परीक्षार्थियों में से 3898 उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी (HTET Exam) तरह से सख्ती बरती गई। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया गया।

 


Read Also : हरियाणा के किसान की बेटी हिमानी बनी जज, न्यायिक सेवा में हासिल किया 6वां रैंक


एचटेट लेवल दो (HTET Level-2) की परीक्षा के दौरान एक नकल का केस पकड़ा गया है। परीक्षार्थी पर्ची पर आंसर लिखकर फेंक रहा था। सुपरिडेंट द्वारा यूएमसी बनाकर बोर्ड को रिपोर्ट (HTET Exam) भेजी गई है। – दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी।

 


IAS Taskeen Khan : मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ मेहनत के दम पर चौथे प्रयास मे बनी IAS अफसर, जाने इनकी सफलता की कहानी

Share This Article