HTET Exam centre : हरियाणा के इस जिले में 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, 12465 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Priyanka Sharma
HTET Exam centre Exam will be held at 20 exam centers in jind, 12465 candidates will take the exam

HTET Exam centre : यहां देखें किन-किन स्कूलों में है एग्जाम सेंटर

 

HTET Exam centre : एचटैट परीक्षा करवाए जाने को लेकर जींद को फिर से चुना गया है। हालांकि पिछले दिनों हुई सीईटी की परीक्षा को लेकर जींद में किसी तरह का कोई सेंटर नहीं बनाया गया था। जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए गए थे। अब हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर जींद को फिर से चुना गया है।

 

परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा खूफिया विंगों ने पहले ही कमान संभाल ली है। परीक्षा को लेकर जींद में कुल 20 सेंटर बनाए गए हैं। दो दिसंबर (HTET Exam centre) को लेवल-3 की परीक्षा सायंकालीन सत्र में होगी। जबकि तीन दिसंबर को दो सत्रों में परीक्षा का आयोजन होगा। हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर जींद में कुल 20 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

 

इन परीक्षा केंद्रों पर 12,465 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। दो दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा को लेकर 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 4162 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह तीन नवंबर को सुबह के सत्र में लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी 20 सेंटरों पर कुल 6083 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सायंकालीन सत्र में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन (HTET Exam centre) होगा। जिसमें आठ परीक्षा केंद्रों पर 2220 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

 

पुलिसकर्मी तथा अधिकारी रहेंगे तैनात
एचटैट परीक्षा को लेकर महिला तथा पुरूष पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है ताकि ताकि परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई बाहरी दखल अंदाजी न हो। परीक्षार्थी अपने साथ रोल नंबर, आईडी प्रूफ समेत बोर्ड द्वारा जारी किए गए हिदायतों के अनुसार कागजातों की (HTET Exam centre) जांच करेगी। जिसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया जाएगा।

 

HTET Exam centre Exam will be held at 20 exam centers in jind, 12465 candidates will take the exam
HTET Exam centre Jind Exam will be held at 20 exam centers in jind, 12465 candidates will take the exam

 

इन 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी एचटैट की परीक्षा (HTET Exam centre) 
परीक्षा केंद्र सेंटर कोड
आधारशीला पब्लिक स्कूल 08001
आरोन पब्लिक स्कूल 08002
सीआर किसान कालेज 08003
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय 08004
डीएवी स्कूल जींद 08005
डीएवी स्कूल जींद 08006

डीएवी स्कूल पुलिस लाइन जींद 08007
दालमवाला पब्लिक स्कूल दालमवाला 08008
दालमवाला पब्लिक स्कूल दालमवाला 08009
जीडी गोयंका स्कूल अमरहेड़ी रोड जींद 08010
गोपाल स्कूल भिवानी रोड जींद 08011

 

राजकीय महाविद्यालय जींद 08012
राजकीय महाविद्यालय जींद 08013
राजकीय मोडल संस्कृति स्कूल (गोल स्कूल) 08014
गुरू द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल 08015
हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल 08016
हिंदू कन्या महाविद्यालय 08017
होली हार्ट हाई स्कूल जींद 08018
इंडस पब्लिक स्कूल जींद 08019
इंडस पब्लिक स्कूल जींद 08020

 


इसे भी पढ़ें : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण


 

परीक्षा को लेकर जींद प्रशासन तैयार : डीसी
डीसी मोहम्मद इमरान रहा ने कहा कि परीक्षा (HTET Exam centre) को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।

 


 

world cup final : खुद के बिछाए जाल में उलझ गई भारतीय क्रिकेट टीम, इस कारण देखना पड़ा हार का मुंह

Share This Article