HR roadways : बस की एक नंबर सीट पर नहीं बैठेंगे रोडवेज परिचालक, आदेश जारी, यह सीट नंबर किया निर्धारित

Priyanka Sharma
Roadways operators will not sit on a numbered seat of HR roadways bus, order issued, this seat number has been determined

HR roadways : सर्दियों में धुंध के चलते लिया फैसला, देखें आदेश

HR roadways : धुंध का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में सडक़ों पर हर समय हादसों का अंदेशा रहता है। दिन-रात सडक़ों पर दौडऩे वाली रोडवेज बसों के हादसे रोकने में अब परिचालक अहम भूमिका निभाएंगे। धुंध के दिनों में सफर के दौरान परिचालक अपनी सीट पर बैठकर चालक को रास्ता दिखाएंगे। उन्हें अब एक नंबर सीट पर नहीं बल्कि 52 नंबर सीट पर बैठना होगा। 52 नंबर सीट पर बैठकर ही चालकों को रास्ता दिखाना होगा। परिचालक अब एक नंबर पर सीट पर नहीं बैठ सकेंगे। एक नंबर सीट केवल स्टाफ के लिए है।

 

इसको लेकर रोडवेज (HR roadways) की उडऩदस्ता की टीम समय-समय पर चैकिंग भी करेंगी। यदि कोई परिचालक 52 नंबर सीट की बजाय एक पर बैठा मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। राज्य परिवहन निदेशक ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी महाप्रबंधकों, उडऩदस्ता अधिकारी और आईएसबीटी दिल्ली को आदेश जारी किए हैं।

 

उन्होंने आदेशों के माध्यम से कहा कि रात के समय या धुंध के दौरान भीड़-भाड़ ईलाकों में परिचालक सीट नंबर एक पर बैठे रहते हैं। यह सीट केवल स्टाफ सदस्य के लिए निर्धारित की हुई है लेकिन परिचालकों की सीट नंबर एक पर बैठने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। परिचालक सीट नंबर 52 पर न बैठकर स्टाफ सीट संख्या एक पर बैठा रहता है जो कि यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।

 


ये खबर भी पढ़ें : ई-टिकटिंग घोटाले में दो बुकिंग इंचार्ज और 3 कंडक्टर सस्पेंड, 17 चार्जशीट


चैकिंग के लिए किया कमेटी का गठन
रोडवेज बसों में सफर के दौरान स्टाफ की जगह सीट नंबर एक पर बैठे पाए जाने पर परिचालक (HR roadways) के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसको लेकर राज्य परिवहन निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को तीन सदस्यीय टीम का गठन करने के आदेश जारी किए हैं। इस टीम में संयुक्त परिवहन नियंत्रक, दो अलग-अलग शाखाओं के उप परिवहन नियंत्रकों को शामिल किया जाएगा। यह गठित टीम रूटों पर रोडवेज बसों की चैकिंग करेगी।

 

Roadways operators will not sit on a numbered seat of HR roadways bus, order issued, this seat number has been determined
Roadways operators will not sit on a numbered seat of HR roadways bus, order issued, this seat number has been determined

बार-बार मिल रही थी परिचालकों की शिकायतें
राज्य परिवहन निदेशक कार्यालय में आम जनता की परिचालकों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों में बताया जा रहा था कि बसों में सफर के दौरान परिचालक (HR roadways) अपनी डयूटी के प्रति लापरवाही बरतते हुए स्टाफ की सीट नंबर एक पर बैठते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठता है।

 

अब सुबह और रात के समय गहरी धुंध पडऩे लगी है, जिससे वाहन चलाते समय चालकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। लंबे रूटों पर दौडऩे वाली रोडवेज बसें भी देर रात तक वापस (HR roadways) लौटती हैं। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी चालक और परिचालकों पर ही है।

 


 

हरियाणा के 8वीं कक्षा के छात्र ने किया कमाल, कौन बनेगा करोड़पति में जीता एक करोड़ का इनाम

Share This Article