WhatsApp chat lock feature : वॉट्सऐप पर कैसे करें चैट लॉक, आपकी बातचीत रहेगी सीक्रेट, आए जाने कैसे करें चैट लॉक

Priyanka Sharma

WhatsApp chat lock feature : पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर्स लांच किए है। जैसे वॉट्सऐप स्टेट्स, अनोदर नंबर अकाउंट लॉग इन एण्ड लॉग आउड, कम्यूनिटी ग्रुप आदि फीचर्स लांच किये है। इसके साथ ही वॉट्सऐप में कई तरह के प्राइवेसी फोकस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसमें से एक फीचर चैट लॉक का भी फीचर्स लांच हुआ है।

 

वॉट्सऐप पर चैट को कैसे करें लॉक

इस फीचर ( WhatsApp  chat lock feature) को ऑन करने के लिए आपको अपने निजी चैट पर जाना होगा। जहां इस फीचर को ऑन करने से एक निजी चैट अलग से लॉक हो जाती है। इसके लिए पहले उस अपने निजी चैट पर लॉन्ग – प्रेस करें । फिर टॉप राइट स्क्रीन पर थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप या प्रेस करें।

इसी प्रकार फिर चैट लॉक ऑप्शन पर जाकर टैप करें। इसके बाद कन्टीन्यू बटन के आने पर उस पर आप क्लिक करें। अंत में फिंगरफ्रिंट या फेस के जरिए चैट को लॉक ( WhatsApp chat lock feature) कर दें, ऐसा करते हुए आपका निजी चैट गायब हो जाएगा। फिर आपको इसे वॉट्सऐप सर्च इंजन पर अपनी निजी चैट का नाम डालकर उसे सर्च करना होगा और आपको निजी चैट दिखाई देने पर उसे अनलॉक करना होगा।

Share This Article