Jind Rain alert : जींद में कल शाम से फिर झमाझम बरसात का अलर्ट जारी हुआ, आए जानें आगे का मौसम

Priyanka Sharma
Heavy rain alert issued again in Jind from yesterday evening, let us know the future weather.

Jind Rain alert : पूरे हरियाणा में मानसून ने दस्तक देदी है, वहीं जींद में एक दो बरसात की फौहार के बाद से फिर से उमस भरी गर्मी शुरु हो गई है। इस उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना बद्हाल हो गया। लेकिन मौसम विभाग ने कल शाम से जींद में आंधी के साथ तेज झमाझम बरसात होने का अलर्ट जारी कर दिया है।

 

जींद में कैसे रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, जींद (Jind Rain alert) में आज दिनभर मौसम का तापमान 30 से 34 डीग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कल जींद के आस-पास क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहेंगे, बरसात की संभावना बनी रहेगी। वहीं 11 जुलाई की शाम से लेकर 12 जुलाई को दिनभर तक जींद में आंधी के साथ झमाझम बरसात होने की आशंका है। इसके बाद जींद में एक हफ्ते तक मौसम सामान्य बना रहेगा और कभी-कभार बरसात हो सकती है।

Share This Article