JobsEducation

HLL Life Care Vacancy 2024 : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 1217 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

HLL Life Care Vacancy 2024 : केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली एचएलएल लाइफ-केयर में 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के अंतर्गत अकाउंट्स ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर सहित कई पद भरे जाएंगे। बता दें कि, इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट https://www.lifecarehll.com से डाउनलोड करके भरें। एचएलएल लाइफ-केयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी।

 

भर्ती का विवरण :

  • सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन/डायलिसिस टेक्नीशियन/जूनियर/असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन- 1206
  • अकाउंट्स ऑफिसर-2
  • एडमिन असिस्टेंट-2
  • प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर-1
  • सेंटर मैनेजर-5
  • कुल पदों की संख्या : 1217

 

शैक्षणिक योग्यता :

 सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :

  • मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी।
  • कम से कम आठ साल का अनुभव।
  • या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी और कम से कम छह महीने का अनुभव।

 

डायलिसिस टेक्नीशियन :

  • मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स और सात साल काम का अनुभव।
  • या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा। या बीएससी और पांच साल का अनुभव।
  • डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी करने का दो साल का अनुभव।

 

जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :

इस पद के लिए उपरोक्त सारी योग्यता समान है। सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 साल, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक साल का अनुभव होना चाहिए।

 

असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन :

सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एक वर्ष का अनुभव।

 

आयु सीमा :

ज्यादात्तर 37 वर्ष।

 

सैलरी :

पद के मुताबिक, 24,219 से लेकर 47,507 रुपए प्रतिमाह

 

ऑफलाइन आवेदन करने का पता :

डीजीएम (HR)

HLL भवन, #26/4 वेलाचेरी – तांबरम मेन रोड़

पल्लीकरनई, चेन्नई – 600 100

Related Articles

Back to top button