Haryana Top News : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण

Priyanka Sharma
Haryana Top News

Haryana Top News :  औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए एचएसआइआइडीसी ने ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से मांगी जमीन

Haryana Top News : हरियाणा में विकास के मामले में पिछड़े जींद जिले के लिए सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है। नेशनल हाइर्व के निर्माण होते यहां पर उद्योग की संभावनाएं बढ़ गई है और इसी कड़ी में सरकार ने जींद जिले में बड़ा उद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। कुछ माह पहले जहां पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र के गांव खटकड़ में उद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा हुई थी

 

Haryana Top News : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण
Haryana Top News : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण

 

और वहां पर 740 एकड़ जमीन की डिमांड की गई थी, लेकिन अब सरकार ने जींद जिले में ही दूसरा औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए जमीन की डिमांड की हैं। पिल्लूखेड़ा एरिया में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए एचएसआइआइडीसी ने 3800 एकड़ जमीन खरीदने की तैयारी कर ली हैं। इसके लिए ई भूमि पोर्टल पर जमीन की डिमांड की गई है। संबंधित क्षेत्र में जिन किसानों की जमीन हैए उनसे जमीन की खरीद के लिए 13 जनवरी तक ई भूमि पोर्टल पर आवेदन मांगे गए हैं।

ई भूमि पोर्टल पर संबंधित जमीन का पूरा विवरण डाला गया है। यह पर सरकार की तरफ से किसानों की इच्छा के अनुरूप ही जमीन को खरीदा जाएगा और इसका सीधा किसानों को फायदा होने वाला हैं। जहां पर इस औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आने वाले किसान करोड़पति बनने वाले हैं।

152डी के साथ लगते गांवों की मांगी गई जमीन

Haryana Top News : एचएसआइआइडीसी की तरफ से दो हजार एकड़ की प्रस्तावित पहली साइट को 152डी अंबाला से नारनौल एक्सप्रेस वे और जींद.सफीदों रोड पर सटे गांव खरक गादियाए ढाठरथए जामनीए खेड़ी तडोला और खेड़ा के लिए उपयुक्त पाया गया है। जहां पर ई भूमि पोर्टल पर इसका नक्शा तक डाल दिया है। Haryana Top News

इसके अलावा 1800 एकड़ की प्रस्तावित दूसरी साइट दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेस. वे और जींद.सफीदों रोड पर सटे गांव जामनीए अमरावली खेड़ा और भूराण गांव के लिए उपयुक्त पाया गया है। उक्त दोनों साइट का पोर्टल पर नक्शा भी डाला गया है। अगर सरकार की ये योजना सिरे चढ़ती हैए तो पिल्लूखेड़ा के साथ.साथ पूरे जिले को बड़ा फायदा होगा। जिले के युवा रोजगार की तलाश में गुरुग्रामए फरीदाबाद जैसे शहरों में जाते हैं। पिल्लूखेड़ा में बड़े स्तर पर उद्योग लगेंगेए तो युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे।

 

Haryana Top News : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण
Haryana Top News : हरियाणा के इस जिले के किसान बनेंगे करोड़पति, 4540 एकड़ का होगा अधिग्रहण

 

हाईवे से जुड़ाव के चलते पिल्लूखेड़ा पर फोकस

Haryana Top News : जींद जिले का जुड़ाव नौ नेशनल हाईवे से हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा पिल्लूखेड़ा क्षेत्र को हुआ है। जींद से गोहाना तक 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवेए दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेस. वेए 152डी अंबाला से नारनौल एक्सप्रेस वे पिल्लूखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। ऐसे में पिल्लूखेड़ा से प्रदेश के चारों तरफ किसी भी जिले व अन्य राज्यों में आवागमन आसान होगा। ऐसे में पिल्लूखेड़ा क्षेत्र नए उद्योग स्थापित करने के लिए पहली पसंद बन सकता है।

खटकड़ में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा

Haryana Top News : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना के खटकड़ गांव में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए एचएसआइआइडीसी ने ई भूमि पोर्टल के माध्यम से कुल 740 एकड़ जमीन खरीदने के लिए डिमांड की है। जींद.पटियाला नेशनल हाईवे के पास खटकड़ गांव में एक जगह 360 एकड़ और दूसरी जगह 380 जमीन की खरीद की जानी है। जमीन देने के इच्छुक किसान 13 दिसंबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थापित करने की है योजना : एमडी

Haryana Top News : एचएसआइआइडीसी के एमडी आइएएस यश गर्ग ने बताया कि सरकार की पिल्लूखेड़ा में इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थापित करने की योजना है। जिसके लिए दो साइट के लिए कुल 3800 एकड़ भूमि की जरूरत है। ई.भूमि पोर्टल के माध्यम से किसानों से जमीन मांगी गई है। इच्छुक किसान पोर्टल के माध्यम से जमीन देने के लिए आवेदन करें।


इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हलके में 4 साल में विकास कार्यों पर खर्च हुए 1000 हजार करोड़


 

 

Disabled pension fraud : जींद में दिव्यांग पेंशन बनवाने में बड़ा फर्जीवाड़ा, 6 प्रतिशत दिव्यांग होने पर भी ले रहे थे पेंशन

Share This Article