Haryana News: हरियाणा की दो बेटियों ने जीते पदक, नेशनल स्कूल गेम्स में दिखाया दमखम

Priyanka Sharma

एसजीएफआई द्वारा जम्मू में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स के तहत तलवारबाजी प्रतियोगिता में शहर के दिल्ली रोड स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल की कक्षा-12वीं की छात्रा अनुप्रिया पुत्री क्रांति यादव ने स्वर्ण पदक पदक जीता है।

वहीं, खेल महाकुंभ फरीदाबाद में रजत पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। शनिवार को स्कूल पहुंचने पर छात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य विक्रम यादव, शैक्षणिक डीन ईश ढींगरा व विभाग अध्यक्षा सुमन यादव ने अनुप्रिया को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पलवल जिले के गांव बहीन निवासी जैस्मिन रावत ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के महिला टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम देश स्तर पर रोशन किया है। अब वह 2024 में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में दमखम दिखाएंगी।

जैस्मिन रावत की इस उपलब्घि पर इलाके में हर्ष की लहर दौड गई है तथा परिजनों व समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ मिठाई खिलाकर गोल्डन गर्ल का जोरदार स्वागत किया। जैस्मिन जजपा की महिला प्रदेश सचिव भावना रावत की पुत्री हैं।

जैस्मिन रावत के पिता डॉ. ओमवीर सिंह रावत ने बताया कि बिटिया की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है उसका इरादा कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स व ओलंपिक में मेडल जीतकर अपने गांव अपने राज्य देश का नाम रोशन करना है।

गोल्डन गर्ल जैस्मिन की मां भावना रावत ने कहा कि बेटी की कडी मेहनत और लगन से उन्हें विश्वास है कि एक दिन उनकी बेटी ओलंपिक में भी गोल्ड लायेगी।

 

Share This Article