Haryana

Haryana News: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार पति पत्नी और बेटी की मौत

हरियाणा के हिसार में बालसमंद से सरसाना मार्ग पर शनिवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता, मां और बेटी की मौत हो गई। हादसे में तीन माह की बच्ची उछलकर खेत में जा गिरी।

इस बच्ची को मामूली चोट आईं हैं। तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। रविवार को तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

जानकारी के अनुसार गांव सरसाना निवासी 38 वर्षीय सत्यवान मजदूरी का काम करता था। कुछ दिनों से उसकी तीन माह की बेटी की बुखार-खांसी के चलते तबीयत खराब थी। शनिवार दोपहर को वह काम से घर लौटा था। उसकी पत्नी रेखा ने कहा कि बेटी की तबीयत ज्यादा खराब है।

सत्यवान अपनी पत्नी रेखा और 3 साल की बेटी सौम्या के साथ तीन महीने की बेटी को दवा दिलवाने के लिए बाइक पर सवार होकर बालसमंद पहुंचा। शाम करीब तीन बजे दवा लेने के बाद चारों बाइक पर सवार होकर बालसमंद से सरसाना गांव की तरफ आ रहे थे।

करीब डेढ़ किलोमीटर दूर निकलते ही गोरछी गांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सीधे बाइक में टक्कर मार दी। जिस कारण 38 वर्षीय सत्यवान और 3 साल की सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। घायल रेखा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर कुछ देर के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button