Haryana

Fake Toll plaza: गुजरात में डेढ़ साल बाद पकड़ा गया नकली टोल प्लाजा, वीडियो वायरल हुआ तो सच्चाई आई सामने

Fake Toll plaza police: गुजरात में फर्जीवाड़े की हद पार कर देने वाला मामला देखने को मिला है। यहां पर फ्रॉड गैंग ने नकली टोल प्लाजा बनाकर लोगों को डेढ़ साल तक ठगा। इस मामले की सबसे दिलचस्प बात ये रही कि ठगों ने इतने लंबे समय तक लोगों से टोल टैक्स के नाम पर पैसे वसूले और प्रशासन को इसकी कानों-कान भनक तक नहीं लग पाई।

मोरबी के वांकानेर में धोखेबाजों ने बड़े शातिर तरीके से लोगों की आंखों में धूल झोंकी।

हालांकि, जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई कि टोल के नाम पर जो पैसा वे रहे थे वो एक फर्जीवाड़ा था।

पहिए लगाकर बनाया टोल प्लाजा

जानकारी के अनुसार, शातिर ठगों ने लोगों से अवैध रूप से टोल टैक्स के नाम पर पैसे वसूलने के लिए टोल प्लाजा को बड़ी ही तरकीब से बनाया था। जिसमें चार पाहिया वाहनों के 50 टायर, 100 टायर छोटे ट्रकों के और 200 पहिए बड़े ट्रकों के लगा रखे थे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह लगाया जा सके।

बताया जा रहा है कि वैध टोल प्लाजा पर टोल मंहगा था। इसलिए ठगों ने एक फैक्ट्री किराए पर लेकर वहां पर बाईपास बना दिया और लोगों से टोल टैक्स के नाम पर पैसे वसूल करने शुरू कर दिए।

वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई फर्जीवाड़े की कहानी

दरअसल, इस फर्जीवाड़े की कहानी लोगों के सामने तब आई, जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद प्रशासन की नींद जागी और टोल प्लाजा चला रहे लोगों को नोटिस भेजा गया। इस फर्जीवााड़े पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने वहां पर कड़ी सुरक्षा कर दी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दाहोद में ठगों ने फर्जी कचहरी बनाकर और फर्जी अधिकारी बनकर सरकार से करोड़ों रुपए ग्रांट के तौर मजूंर कराए। जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Related Articles

Back to top button