Haryana news : हरियाणा में पराली जलाकर पुलिस के सातने सीना तान खड़े हुए किसान, बहस हुई तो पीछे हटी खाकी

Priyanka Sharma
Haryana news Farmers stood up to the police by burning stubble in Haryana, when there was an argument, Khaki retreated

Haryana news : पुलिस को लौटना पड़ा बैरंग, जानिए पूरा मामला

Haryana news : हरियाणा में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें किसान फसल अवशेष जलाने के बाद उन्हें रोकने आए पुलिस कर्मियों के सामने सीना तानकर खड़े हैं और नजरों से नजरें मिलाकर उनके साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। किसानों ने बहस में खाकी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और इसके चलते पुलिस आई तो भी किसानों को रोकने और हिरासत में लेने के लिए लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

 

वायरल वीडियो हरियाणा के रतिया हलके का बताया जा रहा है। यहां किसानों द्वारा खेतों में फसल अवशेष जलाए जा रहे थे। फसल अवशेष जलाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां किसानों के साथ पुलिस की जुबानी जंग शुरू हो गई और एक-दूसरे को तर्क देने लगे।

 

Haryana news Farmers stood up to the police by burning stubble in Haryana, when there was an argument, Khaki retreated
Haryana news Farmers stood up to the police by burning stubble in Haryana, when there was an argument, Khaki retreated

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों से कहा कि फसल अवशेष न जलाएं, इससे प्रदूषण होता है और साथ ही फसल अवशेष जलाने को लेकर प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें फसल अवशेष जलाने पर रोक लगी है। इससे फसल अवशेष जलाने वाले किसान के खिलाफ केस तक दर्ज हो सकता है। इन बातों को सुन किसान ने कहा कि सरकार और प्रशासन के पास फसल अवशेष प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है या फिर उपकरण ही नहीं है। इसलिए फसल अवशेष जलाना उनकी मजबूरी है।

 


इसे भी पढ़ें :  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में पैनल का खुलासा, प्रिंसीपल पर लगे आरोप एकदम सही, एक छात्रा कर चुकी सुसाइड


 

वह फसल अवशेष का क्या करेंगे, अगर प्रशासन के पास उपकरण होते और फसल अवशेषों का निदान संभव होता तो वह आग क्यों लगाते। कई देर तक किसान और पुलिस के बीच बहस होती रही। इसके बाद पुलिस बिना किसी कार्रवाई के वापस बैरंग लौट गई।

 


Jind news : दिवाली की रात जमकर फूटे पटाखे, 500 से ऊपर पहुंच गया था प्रदूषण का स्तर, सांस लेना हुआ मुश्किल

Share This Article