Haryana News: हरियाणा की बेटी भावना ने जिले का नाम किया रोशन, UPSC इंजीनियरिंग में हासिल की 23वीं रैंक

admin

Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले के एक साधारण परिवार में जन्मी भावना अग्रवाल ने यूपीएससी इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया 23वीं रैंकिंग हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है.

इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। भावना अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह ज्यादातर डाउट्स अपने टीचर से ही क्लियर करती थीं। जिसके कारण स्कूल में इसे डाउट्स की दुकान कहा जाता था। भावना ने आगे बताया कि उनके छोटे भाई-बहन उनका बहुत ख्याल रखते थे।

माता-पिता ने अपनी बेटी की प्रशंसा की
भावना की मां ने बताया कि जब वह परीक्षा देने जाती थी तो उसका ध्यान पढ़ाई पर इतना केंद्रित होता था कि वह पैरों में चप्पल पहनना भी भूल जाती थी।

उनके पिता नरेश गर्ग ने अपनी बेटी की उत्कृष्टता के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी बेटी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सार्थकता को साबित करते हुए महिला शिक्षा के स्वर्णिम अध्याय में एक मील का पत्थर हासिल किया है।

पढ़ाई में हमेशा होशियार रहे
साधारण परिवार से आने वाले अकाउंटेंट नरेश अग्रवाल के परिवार में जन्मी भावना अग्रवाल ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई धर्म पब्लिक स्कूल से की।

इस संबंध में स्कूल के निदेशक पवन अग्रवाल ने कहा कि भावना अग्रवाल पढ़ाई में हमेशा होशियार रही हैं और आज उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.

 

Share This Article