Haryana news : जींद में पुलिस व बदमाशाें के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा कोहरे का फायदा उठाकर फरार

Priyanka Sharma

Haryana news : हरियाणा के जींद में  गोहाना से फरार दोहरी हत्या के आरोपी व पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश का पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम गढ़ी गांव के पास पहुंची। यहां बाइक पर आए दो बदमाशों के सा​थ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

इसमें एक बदमाश को गोली लग गई तथा दूसरा बदमाश कोहरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया। उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

दोपहर को पौने एक बजे अचानक लोगों को गढ़ी गांव के बस स्टैंड पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। लोगों को कुछ समय आता, उससे पहले ही एक बदमाश के कुल्हे में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा जबकि दूसरा बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। एसटीएफ रोहतक रेंज के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि सोनीपत जिले के गांव लाट निवासी संजय पर दोहरी हत्या का मामला दर्ज है।

 

इसके अलावा उस पर कुछ अन्य मामले भी गोहाना सदर थाना में दर्ज हैं। इसके बाद से ही संजय फरार चल रहा है। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है। बुधवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि नरवाना के गढ़ी गांव में संजय को देखा गया है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम गढ़ी गांव पहुंच गई। यहां बस स्टैंड के पास पुलिस को संजय त​था एक अन्य युवक बाइक पर आते दिखाई दिए।

 

जब उनको रुकने का इशारा किया तो संजय ने पुलिस पार्टी की तरफ गोली चला दी। यह गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाई तो एक गोली संजय के कुल्हें में लग गई और वह वहीं गिर गया। उसका दूसरा साथी कोहरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। संजय को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना में लगाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

 

पुलिस के अनुसार रोहतक जिले के गांव चुलियाना निवासी नवीन उर्फ गोली कोहरे का फायदा उठाकर फरार हाे गया। दोनों बिना नंबर की बाइक पर आए थे। संजय के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल तथा एक कारतूस बरामद किया है। जींद पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

 

Share This Article