
Haryana handball women wins national championship : उत्तराखंड के ऋषिकेश में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित हुए 38 वें नेशनल हैंडबाल गेम्स में हरियाणा की महिला टीम लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने केरल को 32 गोल के अंतर से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
टीम की कप्तानी जींद की प्राची कर रही थी। पिछले साल 37वें नेशनल खेलों में भी हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। हरियाण टीम कोच जुगमिंद्र सिंह, हैंडबॉल प्रशिक्षक कैथल से गुरमेल कौर, रेवाड़ी से बिजेंद्र कुमार ने बताया कि टीम का पहला मुकाबला असम से हुआ था, जिसमें असम की टीम को 27 गोल से हराया।
इसके बाद महाराष्ट्र को 26 गोल, उत्तराखंड को 30 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 17 गोल से हराकर फाइनल में टीम पहुंची। फाइनल में मुकाबला केरल की टीम के साथ हुआ। इसमें हरियाण की टीम ने केरल की टीम को 32 गोल से हरा कर नेशनल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की।
टीम में कप्तान प्राची, उप कप्तान सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका, खुशी और प्रवेश शामिल थी। जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि प्राची नरवाना से है और वह एसएसबी में नौकरी पर हैं जबकि सुषमा दनौदा गांव से हैं और रेलवे में तैनात हैं। इसी तरह सिमरन और मीनू भी रेलवे से, आरजू और मंजीत एसएसबी से तथा रीतू व सोनिका खेल विभाग से हैं।