Haryana
Raid in Hotel: दो लड़कियों संग होटल में गंदा काम करते पकड़ा, बाहर से बुलाई थी लड़कियां

Raid In Hotel: हरियाणा के बाढ़ड़ा इलाके में होटल में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध रुप से चल रहे वैश्यावृति के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने दो लड़कियों समेत पांच लोगों को पकड़ा है।
चरखी दादरी।
पुलिस ने बाढड़ा के गांव भांडवा में वेश्यावृति अड्डे का किया भंडाफोड़
होटल में बाहर से लाई दो महिलाओं सहित तीन युवकों को पकड़ा
गांव के बाहर होटल में चल रहा था वेश्यावृति का धंधा
पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचों के खिलाफ केस किया दर्ज
बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने चरखी दादरी अदालत में किया पेश
पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार की थी रेड