Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और एमपी के रुझानों पर जताई खुशी, तीन राज्यों में मिला प्रचंड बहुमत

चण्डीगढ़ ब्रेकिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजस्थान , छत्तीसगढ़ और एमपी के अब तक के रुझानों से ख़ुश नज़र आए

सीएम ने मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चुनावी नतीजों पर बयान

सीएम ने कहा जनता द्वारा दिया मेंडेट है इसका स्वागत करता हूँ

राज्यों की जनता को बधाई की अपने मत का सही च्वाइस की है

इसके पीछे बीजेपी ने जो पन्ना प्रमुख तक संगठन बनाया है , केंद्र सरकार की नीतियां है उसके प्रति लोगों के मन मे सद्भावना जागी है

शायद जो वोट का महत्व भी नही समझते थे वो सामने आए है उन्होंने भी बीजेपी की नीतियों पर मोहर लगाई है– सीएम

कांग्रेस के लोग जिस प्रकार से फ्री की चीजों के नारे दिये उनको जनता ने नाकर दिया

कांग्रेस कब से गरीबी हटाओ के नारे दे रहे है मगर जनता ने उसको नकार दिया है– सीएम

सीएम ने कहा कांग्रेस ने कई नेता कह रहे थे इन नतीजों का असर 2024 के लोकसभा पर जाएगा वो सच ही होगा उनकी बात को कैसे नकार सकते है

Related Articles

Back to top button