Viral

Haryanvi Dance: रागनी कंपटीशन में लेडीज कलाकार के साथ बतमीजी करता नजर आया 80 साल का ताऊ, देखें पूरी वीडियो

Haryanvi Dance: गांव की मिट्टी में रचे-बसे रागिनी कार्यक्रम हमारी लोक संस्कृति का हिस्सा हैं। आज भी हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गांवों में किसी भी बड़े मौके पर रागिनी का आयोजन किया जाता है. कई बार नर्तकों और गायकों के बीच प्रतिस्पर्धा भी होती है।

लेकिन यहां हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वह कॉम्पिटिशन से ज्यादा एक अंकल के बारे में है, जिन्होंने प्रोग्राम के दौरान डांसर अन्नू चौधरी को टेंशन में डाल दिया था.

ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इसमें अन्नू चौधरी स्टेज पर लोकगीत ‘सारे ना जाउंगी जमाई तेरा यार सै’ पर परफॉर्म कर रही हैं.

इस वीडियो को यूट्यूब पर ‘हरियाणवी डीजे ठुमका’ चैनल ने 2021 में अपलोड किया था. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 3.93 मिलियन बार देखा जा चुका है. इसका सबसे बड़ा कारण ताऊ जी हैं. दरअसल, जैसे ही गाना शुरू होता है और अन्नू चौधरी डांस करने के लिए स्टेज पर आती हैं। पीछे से एक अंकल भी झूमते, लड़खड़ाते हुए आते हैं। वह वहां डांसर के साथ डांस करने लगता है.

मजेदार बात यह है कि वीडियो में कई बार आयोजन समिति के लोग ताऊ को हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बार-बार वापस आ जाता है. बाद में आयोजक ताऊ को भी अन्नू चौधरी के साथ डांस करने के लिए छोड़ देते हैं। खैर जो भी हो ताऊ का अंदाज वाकई मजेदार है.

 

Related Articles

Back to top button