Centre Government Budget 2024 : देश की तीसरी बार केन्द्र की नवनिर्वाचित एनडीए सरकार का पहला बजट नई संसद में 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी और इसके बाद वो पहली वितमंत्री बन जाएगी, जिसने लगातार 7 वीं बार बजट पेश किया है। बता दें कि, संसद में बजट का सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी सूचना
पाठकों को बता दें कि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को बजट सत्र (Centre Government Budget 2024) के बारे में सूचना दी है। उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था।
1 फरवरी 2024 को पेश हुआ था अंतरिम बजट
इस साल अप्रैल- मई में लोकसभा चुनाव होने थे, लिहाजा सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Centre Government Budget 2024) पेश किया था। बता दें कि, इस दौरान केंद्र सरकार ने बजट को गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता, यानी किसान पर फोकस किया था। अब नई सरकार का बजट सत्र 23 जुलाई को वित्तमंत्री सीतारमण की अगुवाई में सातवीं बार पेश होगा। इस दौरान बजट में कई नयी योजनाओं का पिटारा खुल सकता है।