Haryana Free Borewell Scheme 2024 : हरियाणा फ्री बोरवेल योजना का उठा रहे किसान फायदा, आए ऐसे करें आवेदन

admin
Farmers are taking advantage of Haryana Free Borewell Scheme, apply like this

Haryana Free Borewell Scheme 2024 : हरियाणा के तमाम क्षेत्राें में हरियाणा सरकार द्वारा किसानोंं के लिए चलाई जा रही फ्री बोरवेल योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। यहां आप हरियाणा फ्री बोरवेल योजना 2024 से संबंधित सभी वर्तमान और आगामी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे पंजीकरण प्रक्रिया, अंतिम तिथि, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज और बहुत कुछ।

हरियाणा फ्री बोरवेल योजना 2024

योजना का नाम  हरियाणा फ्री बोरवेल योजना 2024
शुरू किसने किया हरियाणा सरकार के द्वारा
पात्रता  हरियाणा राज्य के किसान
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
योजना का उद्देश्य निःशुल्क बोरिंग उपलब्ध करना
आधिकारिक वेबसाइट hid.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आरंभ तिथि उपलब्ध नहीं है
अंतिम तिथी उपलब्ध नहीं है

आवेदन शुल्क

  • Rs.0/-

उद्देश्य

इस योजना के तहत हरियाणा में बारिश के पानी (Haryana Free Borewell Scheme 2024) को वापिस जमीन में भेजने के लिए किसानो के खेत में हरियाणा सरकार के द्वारा बोर करवाया जायेगा जिसका सारा खर्च हरियाणा सरकार देगी जिसके ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरु हो चुके है।

पात्रता

  • हरियाणा राज्य के किसान।

महत्वपूर्ण दस्त्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • परिवार पहचान पत्र।
  • जमीन की फर्द।
  • Affidavit / हलफनामा

आवेदन कैसे भरें

  • सबसे पहले निचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
  • उसके बाद Upload Affidavit में नोटरी द्वारा सत्यापित हलफनामा अपलोड करें।
  • PDF फाइल का साइज़ 1 MB से कम होना चाहिए।
  • आवेदन को अच्छे से चेक करने के बाद Save Inofmation पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन सबमिट हो गया है।
  • भरे गए फॉर्म को प्रिंट करने के लिए निचे दिए गए Print Application Form पर क्लिक करें ।

महत्वपूर्ण लिंक

Click Here To Apply Online
Click Here To Download Affidavit Form
Check Other Posts Related Govt. Scheme

 

Share This Article