Family Id Campus 2024 : हरियाणा में फैमिली आईडी में त्रुटियों को दूर करना एवं उन्हें सुनिश्चित रुप से ठीक करने के लिए शहरी और ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इसलिए किसी भी लाभार्थी के परिवार पहचान पत्र कहीं भी त्रुटि दिखाई दे रही हैं,तो वो इन शिविरों में जाकर अपनी त्रुटियों को अवश्य ठीक करवाएं। अन्यथा हरियाणा एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी जनहित योजनाओं की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाओगे। इसलिए जल्द से जल्द अपने फैमिली आईडी अवश्य ठीक करवाएं।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने जारी किए निर्देश
पाठकों को बता दें कि, नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र के संबंध में राज्य के सभी एडीसी सह डीसीआरआईओ को निर्देश जारी किए गए हैं। इसलिए जल्द ही राज्य में शहरी और ग्रामीण स्तर पर परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए शिविर (Family Id updating Campus 2024) लगाएं जाएंगे। इससे पहले हरियाणा में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है
कब लगेंगे शिविर ?
पाठकों को बता दें कि, राज्य में शहरी और ग्रामीण स्तर पर शिविर (Family Id updating Campus 2024) 11 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। इसलिए कोई भी लाभार्थी अपने गांव या शहर में जाकर अपने पहचान-पत्र की त्रुटि ठीक करवा सकता है।