Haryana

हरियाणा में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, एयरफोर्स के 4 जवान थे सवार

हरियाणा के यमुनानगर के जटहेड़ी गांव में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर में एयरफोर्स के चार जवान सवार थे.

इस हेलीकॉप्टर के साथ कुछ दूरी पर सेना का एक और हेलीकॉप्टर भी आ रहा था. इसमें सवार अधिकारियों ने तुरंत उतरकर करीब 1 घंटे के भीतर हेलीकॉप्टर को ठीक किया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: जानकारी के अनुसार यमुनानगर के जटहेड़ी गांव में खेतों में सेना के दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के साथ भारी संख्या में लोग जमा होने लगे.

दरअसल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जिसमें चार एयरफोर्स के अधिकारी सवार थे.

तकनीकी खामी आने के कारण हेलीकॉप्टर के पीछे आ रहे दूसरे हेलीकॉप्टर ने भी वहीं पर लैंडिंग की और वह हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को ठीक करने में जुट गए. देखते ही देखते ग्रामीण हेलीकॉप्टर के पास जाने लगे और सेल्फी लेने लगे.

सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को पीछे हटाया गया. करीब डेढ़ घंटे में एयरफोर्स जवानों ने हेलीकॉप्टर को फिर से ठीक कर लिया और अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए.

Related Articles

Back to top button