Electricity Bill: बिजली बिल हो जाएगा आधा, होगी मोटी बचत, अपनाएं ये ट्रिक्

Priyanka Sharma

Electricity Bill: आजकल हर कोई चाहता है कि बिजली का बिल कम आए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। बहुत से लोग बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान रहते हैं। वो इसी उलझन में रहते हैं कि आखिर बिजली बिल (Electricity Bill) को कैसे कम किया जाए? हर महीने जैसे ही भारी-भरकम बिजली का बिल आता है तो देखकर टेंशन बढ़ जाती है। हालांकि बिना बिजली के हमारा काम भी नहीं चल सकता। इसकी वजह ये है कि पंखा, फ्रिज, टीवी, हीटर, वाशिंग मशीन, कूलर, एसी जैसी तमाम रोजमर्रा की ऐसी चीजें हैं। जिनके बिना गुजारा संभव नहीं है। इन सबके इस्तेमाल से ही बिजली बिल बढ़ने लगता है।

बिजली बिल में कमी लाने के लिए कई ऐसे उपाय हैं। जिनका पालन कर मोटी रकम की बचत कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं। जिससे आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल आसानी से आधा तक कर सकते हैं।

 

घर में लगाएं LED बल्ब

बिजली का बिल कम करने के लिए आपको घर में लगी ट्यूबलाइट को हटाकर LED बल्ब लगा देना चाहिए। बाजार में 2 वाट से लेकर 40 वाट तक की कैपेसिटी के एलईडी बल्ब मौजूद हैं। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। इन उपकरणों का उपयोग करने से बिजली की खपत कम होती है। इससे आपके बिजली के बिल में सुधार हो सकता है। वहीं फ्रिज अगर खाली रहता है तो इससे ज्यादा बिजली खर्च होती है। इसलिए आप फ्रिज में हमेशा फल और सब्जियां रखें। साथ ही फ्रिज को हमेशा नॉर्मल मोड पर रखने से बिजली की बचत होती है। कई लोग रात को सोते समय घर में लाइटों को खुला छोड़ देते हैं। इससे फिजूल में बिजली का बिल बढ़ता है इसलिए हमेशा बल्ब और लाइटों को बंद करके सोएं। इंश्योर करें कि कोई बल्ब बेफिजूल न जल रहा हो।

पुराने फैन को हटाकर लगाएं BLDS फैन

अगर आपके घर में पुराने फैन लगे हुए हैं, तो इन्हें फौरन बदल लेना चाहिए। ये फैन 100 से 140 वाट के होते हैं। जबकि बाजार में अब नई टेक्नोलॉजी के BLDS फैन आ गए हैं। ये 40 वाट तक के होते हैं और इनमें बिजली का खर्च बहुत कम हो जाएगा।

सोलर पैनल

सोलर पैनल से पैदा होने वाली सौर ऊर्जा का उपयोग करें। इससे घर में बिजली की खपत को पूरी कर सकते हैं। सोलर पैनल लगवाने पर दिन भर में इलेक्ट्रिकिटी का बिल कम कर सकते हैं। सरकार की तरफ से सोलर पैनल खरीद पर सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है।

 

इन्वर्टर एसी का करें यूज

 

 

अगर आपके घर में नॉर्मल विंडो या स्प्लिट एसी हैं, तो आपको इसे हटाकर तुरंत इन्वर्टर एसी लगवा लेना चाहिए। इन्वर्टर एसी से बिजली का बिल कम होता है। दरअसल, इन्वर्टर एसी में ऐसा सिस्टम दिया गया है। जिससे बिजली की खपत कम करता है।

Share This Article