Haryana Road High-way prepare 2024 : हरियाणा में 1425 सड़कों की सुधरेगी हालत, 2750 करोड़ रुपये होंगे खर्च,

schedule
2024-07-07 | 08:58h
update
2024-07-07 | 08:58h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > Haryana Road High-way prepare 2024 : हरियाणा में 1425 सड़कों की सुधरेगी हालत, 2750 करोड़ रुपये होंगे खर्च, लोगों को मिलेगी बेहत्तर सुविधा
Haryana Road High-way prepare 2024 : हरियाणा में 1425 सड़कों की सुधरेगी हालत, 2750 करोड़ रुपये होंगे खर्च, लोगों को मिलेगी बेहत्तर सुविधा
Last updated: 07/07/2024 12:28 PM
Share
Condition of 1425 roads will improve in Haryana, Rs 2750 crore will be spent, people will get better facilities

Haryana Road High-way prepare 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की सैनी सरकार प्रदेश के लोगों को लुभाने के लिए भिन्न-भिन्न योजनाओं का पिटारा खोल रही है, ताकि लोगों को किसी तरह से सुविधाओं का फायदा पहुंचा सकें। इसी तरह हरियाणा सरकार ने प्रदेश की टूटी-फूट्टी सड़को की मरम्मत एवं सुधारने के लिए लगभग 3 हजार करोड़ की खर्च करने जा रही है। ऐसे में लोगो को सड़क से संबंधित सुविधा मिलने वाली है।

 

700 कि.मी ग्रामीण सड़कों का भी सुधार किया जाएगाः डॉ. बनवारी लाल

हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा की, साल 2024-25 के दौरान प्रदेश में 4,655 किलोमीटर लंबाई की 1,425 सड़कों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार किया जाएगा। इस पर करीब 2,750 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त, नाबार्ड ऋण सहायता योजना के तहत लगभग 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी सुधार (Haryana Road High-way prepare 2024) किया जाएगा। इससे प्रदेश के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और प्रदेश का सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा। डॉ. बनवारी लाल ने यह जानकारी  पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी है।

Advertisement

 

सड़कों का सुधार कार्य सिंतबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्यः डॉ. बनवारी लाल

मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने विस्तृत सूचना देते हुए कहा कि उपरोक्त सड़कों में 51 राज्य राजमार्ग शामिल हैं, जिनकी लंबाई 680 किलोमीटर है और इनके सुधार पर लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार, 600 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर लंबी 43 प्रमुख जिला सड़कें, 500 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर लंबी 43 प्रमुख जिला सड़कें तथा 1,650 करोड़ रुपये की लागत से 3,250 किलोमीटर लंबी 1,331 अन्य जिला सड़कें को सुधारा जाएगा। उन्होंने बताया कि, इन सड़कों का सुधार कार्य सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1 मार्च 2024 से 30 जून 2024 तक लगभग 3400 किलोमीटर पैचवर्क के माध्यम से सड़कों की मरम्मत की गई है।

 

चल रहे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए
मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आगे बताया कि आज की बैठक में विभिन्न सड़क संबंधी कार्यों और परियोजनाओं की समीक्षा की गई है और अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के महत्व पर बल दिया और स्पष्ट किया कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

सभी राज्य मार्गों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार करने का फैसला
साल 2024-25 के दौरान हरियाणा प्रदेश में किए जा रहे विभिन्न सड़क कार्यों का विवरण देते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि जहां भी आवश्यक हो, सभी राज्य राजमार्गों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार करने का फैसला लिया गया है। इस उद्देश्य के लिए 600 करोड़ रुपये की लागत से 680 किलोमीटर की लंबी सड़कों के लिए 51 कार्यों को मंजूरी दी गई है। इनमें से 28 कार्य आवंटित किए जा चुके हैं और शेष आवंटन की प्रक्रिया में हैं। इसी प्रकार, प्रमुख जिला सड़कों के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से 725 किलोमीटर की लंबाई हेतु 43 कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त, लगभग 1,650 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 3,250 किलोमीटर की 1,331 अन्य जिला सड़कों के सुधार कार्य को मंजूरी दी गई है। इनमें से 1,174 सड़कों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और 362 सड़कों के लिए कार्य आवंटित किए गए हैं।

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान, लगभग 4,400 किलोमीटर की कुल लंबाई की 1,744 ग्राम सड़कों (ओडीआर) को 2,350 करोड़ रुपये की लागत से सुधार कार्य की मंजूरी दी गई। इनमें से 1,735 सड़कों पर काम आवंटित किया गया, जिनमें से 1,340 काम पूरे हो गए और शेष प्रगति पर हैं।

 

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए  25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थेः बनवारी लाल
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सड़कों के सुधार के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 88 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2,180 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 4,050 किलोमीटर लंबाई की कुल 1,653 सड़कों के सुधार कार्य को मंजूरी दी गई थी। इनमें से 1,645 सड़कों पर काम आवंटित किया गया है, जिनमें से 1,274 पूरे हो गए हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार, 34 नगर निगमों में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से 336 किलोमीटर लंबाई की 91 पीडब्ल्यूडी सड़कों के सुधार कार्य को भी मंजूरी दी गई थी। इनमें से 90 सड़कों पर काम आवंटित किया गया है, जिनमें से 66 पूरे हो गए हैं और बाकी प्रगति पर हैं।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.10.2024 - 02:53:39
Privacy-Data & cookie usage: