Chankya Niti: शादीशुदा औरत को पूरी रात रखना है खुश और संतुष्ट तो अपनाएं कुत्ते के ये पांच गुण

Top News

schedule
2023-12-02 | 08:46h
update
2023-12-02 | 08:47h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral Chankya Niti: शादीशुदा औरत को पूरी रात रखना है खुश और संतुष्ट तो अपनाएं कुत्ते के ये पांच गुण
Priyanka Sharma02/12/2023
32
Post Views: 85

Chankya Niti For Womens: आचार्य चाणक्य के नीति शास्‍त्र को मनुष्‍य जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. इसमें आचार्य चाणक्‍य ने मनुष्‍य जीवन के कई ऐसे मर्म बताए हैं, जिन्‍हें समझ कर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से अपने जीवन को सुखमय और सफल बना सकता है.

1. संतुष्ट रहना
Chankya Niti For Womens: आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पुरुष को यथाशक्ति परिश्रम करना चाहिए और उससे जो धन या फल मिले, उससे संतुष्‍ट व खुश रहना चाहिए. जिस तरह से कुत्ता जितना भोजन मिलता है, उतने में ही संतुष्ट हो जाता है. उसी तरह पुरुषों को मेहनत से अर्जित इस धन से ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए, जिन पुरुषों में यह गुण होता है, वे सफलता प्राप्‍त करते हैं.

2. सतर्क रहना

आचार्य के अनुसार, जिस तरह से कुत्‍ता गहरी नींद में होने के बाद भी सतर्क रहते हैं, वैसे ही पुरुष को भी हमेशा अपने परिवार-स्त्री और कर्तव्यों को लेकर सतर्क होना चाहिए. परिवार व खुद कर सुरक्षा के लिए शत्रुओं के सदा सावधान रहे. आप चाहे कितनी भी गहरी नींद में क्यों ना हो हल्‍की आहट पर ही जागने का गुण होना चाहिए.ऐसे गुण वाले पुरुष से उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है.

3. वफादारी

चाणक्‍य कहते है कि जिस तरह कोई कुत्ते की वफादारी पर शक नहीं कर सकता है, उसी तरह पुरुष को अपनी पत्‍नी व कार्य के प्रति हमेशा वफादार होना चाहिए. जो पुरुष अनजान महिलाओं को देखकर भी लालायित हो जाता है, उसके घर में कलह बनी रहती है. ऐसे पुरुष से स्त्री कभी खुश नहीं रहती है, क्‍योंकि पत्‍नी अपने पति की वफादारी से ही आनंदित रहती है.

4. वीरता

आचार्य कहते हैं कुत्ता निडर और वीर प्राणी होता है, जिस तरह से यह अपने मालिक की रक्षा के लिए अपनी जान तक गंवा सकता है. ठीक उसी तरह पुरुषों को भी वीर होना चाहिए, जरुरत पड़ने पर अपनी पत्‍नी और परिवार के लिए अपनी जान दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

5. संतुष्ट रखना

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, पुरुष का पहला दायित्‍व है अपनी पत्‍नी को हर तरह से संतुष्ट रखना, जो पुरुष शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट रखते हैं, उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है. ऐसा करने वाला पुरुष हमेशा अपनी पत्‍नी का प्रिय बना रहता है.

 

Tags
"Chanakya Niti About Women" "Chanakya Quotes" "Chankya Niti About Man" "Chankya Niti for Female" "Chankya Niti for Male" "Ethics of Chanakya Chanakya Neeti In Hindi" Chanakya niti Chanakya niti book pdf chanakya niti for man chanakya niti for money chanakya niti for woman chanakya niti in hindi chanakya niti love images Chanakya Niti man have dog qualities Chanakya Niti qualities of dog chanakya niti status how many niti are in chanakya real chanakya niti book Spirituality News in Hindi Wellness Hindi News Wellness News in Hindi what is the book chanakya niti about which is the best chanakya neeti why chanakya niti is famous चाणक्य नीति की 10 बातें चाणक्य नीति दुश्मन चाणक्य नीति: पति-पत्नी पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन
Priyanka Sharma02/12/2023
32
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 03:13:24
Privacy-Data & cookie usage: