चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पत्रकार वार्ता के मुख्य बिंदु
– करीब साढ़े आठ हजार करोड़ की सड़कों से संबंधित परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा
– तीन प्रोजेक्ट को छोड़कर लगभग सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में होंगे पूरे
– मंजूरी आने तक इन तीन प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण की बजाय मजबूतीकरण किया जाएगा
– सरकार प्रदेश में पांच हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाने पर कार्य कर रही
– हिसार एयरपोर्ट के पास बनने वाले बाईपास का एनएचएआई ने टेंडर जारी किया
– दो बाईपास भी एनएचएआई से मंजूर हुए
– इसमें जींद बाईपास रिंग रोड के रूप में बनेगा, उचाना में भी बनेगा बाईपास
– कैथल-राजगढ़ नेशनल हाईवे पर पांच गांव चौधरीवास, मुकलान, सरसोद, बिचपड़ी और सच्चा खेड़ा में बनेंगे बाईपास
– छुछकवास बाईपास के लिए 74 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की सहमति मिली
– चीका बाईपास के लिए करीब 86 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर पंजीकरण हुई
– पुन्हाना बाईपास के लिए भी भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी
– प्रदेश में 16 नई बाईपास प्रस्तावित है
– विधायकों की सड़क संबंधित मांगों पर करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पूरी हुई
– वित्त वर्ष 2024-25 के लिए करीब 3800 करोड़ रुपए के सड़क विकास कार्यों को सरकारी मंजूरी मिल चुकी है
– विकसित भारत-संकल्प यात्रा के दौरान सरकार के चार सालों के विकास कार्यों का अच्छा असर दिखा
– बिना पटवारी के सहायता से लोगों को जमीनों की नकल लेने की सुविधा मिली
– आज बैठक में अधिकारियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए
– खेवट बंटवारे के लंबित मामलों के निपटान के लिए सरकार कार्य कर रही, दिन निर्धारित करके राजस्व अधिकारियों की स्पेशल जिम्मेदारी लगाई गई है
– जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार ने उठाए सख्त कदम
– पांच राज्यों के आने वाले चुनावी परिणाम के सवाल पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कहा- तीन दिसंबर को जनमत का आएगा फैसला