Viral

Muskan Baby: सफेद जालीदार कुर्ती में मुस्कान बेबी ने मचाया तहलका, देखकर लोग हुए बेकाबू

समय के साथ उन्होंने हरियाणवी रागिनी प्रतियोगिता में खुद को कई सितारों के बीच स्थापित किया है। इस लिस्ट की शुरुआत जरूर सपना चौधरी से होती है।

लेकिन उनके बाद गोरी नागोरी, रचना तिवारी से लेकर मुस्कुरा बेबी तक ऐसी बेहतरीन डांसर हैं, जिन्हें देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ता है। यूट्यूब पर ‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल ने एक महीने पहले मुस्कान बेबी का एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका भी दिल हार जाएगा.

ये वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सफेद जालीदार कुर्ती में मुस्कान बेबी का अंदाज ऐसा है कि दिल छू जाना लाजमी है.

इस वीडियो में मुस्कान बेबी मशहूर हरियाणवी गाना ‘जाटनी का प्यार’ पर डांस कर रही हैं। कभी वह अपना हरा दुपट्टा संभालती हैं तो कभी भीड़ को देखकर आंख मारती हैं. उनकी इन अदाओं को देखकर दर्शक पागल हो रहे हैं.

मुस्कान बेबी जिस गाने ‘जाटनी का प्यार’ पर डांस कर रही हैं उसे बॉबी फौजी ने गाया है, जबकि मेवरिक्स ने इसमें रैप किया है। यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था।

इसका म्यूजिक गगन हरियाणवी ने तैयार किया है, जबकि गाने के बोल गीतकार हरविंदर डागर ने लिखे हैं। इस गाने के बोल भी ऐसे हैं कि यह एक बार में ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है. आपको मुस्कान बेबी की ये परफॉर्मेंस कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button