Bhavya Bishnoi marriage : हरियाणा के पूर्व सीएम के पोते की शादी मे बटेंगे 3 लाख कार्ड, घर-घर जाकर देंगे न्योता

Priyanka Sharma
Bhavya Bishnoi marriage Three lakh cards will be distributed in the wedding of grandson of former CM of Haryana

Hisar News : आदमपुर के विधायक व पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई की शादी 26 दिसंबर को होगी। गांव-गांव जाकर न्योता देने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने 50 गांवों में कार्यक्रम (Bhavya Bishnoi marriage) तय किए हैं।

 

भव्य बिश्नोई और उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के लिए आदमपुर व नलवा विधानसभा के क्षेत्र के हर घर में पीले चावल देकर न्योता देंगे। इसके लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है। आदमपुर मंडी के सभी शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था रहेगी। राजस्थान चुनाव से लौटने के बाद पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।

 

Bhavya Bishnoi marriage Three lakh cards will be distributed in the wedding of grandson of former CM of Haryana hisar news
Bhavya Bishnoi marriage Three lakh cards will be distributed in the wedding of grandson of former CM of Haryana hisar news

भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) की शादी राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई के साथ होनी है। क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी हिमाचल की रहने वाली सृष्टि के साथ होगी। कुलदीप बिश्नोई अपने दोनों बेटों की शादी में पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को न्योता देंगे। इसके लिए उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन लाख कार्ड छपवाए हैं।

 

कुलदीप बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) वीरवार को सुुबह हांसी तथा दोपहर बाद बरवाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसमें कार्यकर्ताओं को हांसी, बरवाला, बवानीखेड़ा, नारनौंद, उचाना, उकलाना, हिसार के कार्यकर्ताओं को कार्ड वितरण की जिम्मेदारी सौंपेंगे पुराने कार्यकर्ताओं को एक साथ लाकर लोकसभा 2024 के लिए प्रयास करेंगे। बता दें कि हिसार लोकसभा से चौधरी भजनलाल की तीनों पीढ़ी चुनाव लड़ चुकी हैं।

 


यह भी पढ़ें :  जींद में परिवार गया था शादी में, पीछे से चोरों ने घर से उड़ाए 3.71 लाख रुपए, सोने-चांदी के गहने


 

अनाज मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं। सात दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ा देंगे। बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के पकवान बनाए जाएंगे। करीब दो हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे।

 

 


Haryana JIO Air Fiber: हरियाणा के इन शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च, मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट

Share This Article