Politicalsports

Bhadra Voting Results: भादरा से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बैनीवाल जीते, कामरेड कड़ी टक्कर में हारे

Bhadra Voting Results: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल ने जीत दर्ज की है। अभी अभी यह घोषणा हुई है।

इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भादरा विधानसभा में कांटे का मुकाबला था। दोनों ही प्रत्याशियों ने अच्छे वोट हासिल किये हैं। वहीं कांग्रेस के अलावा अन्य नेताओं को बहुत कम वोट मिले हैं।

बताया जा रहा है कि भादरा में संजीव बैनीवाल ने करीब 723 वोटों से जीत दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button