JJP resign MLA News : हरियाणा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी में विधायक और चेयरपर्सनों का बगावत का सिलसिला जारी है। इस तरह लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी पार्टी का परिवार पूरी तरह बिखर गया है।
हरियाणा के राजनीति में जेजेपी के बुरे दिन रूकने के नाम नी ले रहे। तब से जेजेपी का गठबंधन बीजेपी से टूटा है, तब से जेजेपी की हालत खस्ताहाल हो गई है। इस बीच सुखिर्यों में जेजेपी से दो विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
कौनसे है वे दो विधायक जिन्हें इस्तीफा दिया
पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा और बरवाला सीट से विधायक जोगीराम (JJP resign MLA News) ने अपना इस्तीफा जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को सौंप दिया।
दोनों विधायकों ने इस्तीफा देने पर क्या कहा ?
सतविंदर सिंह राणा ने कहा कि, पार्टी ने गठबंधन की सरकार में रहते हुए किसान, मजदूरो, बेरोजगार नौजवानांे और छोटे-लघु एंव मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा कि गई है। पार्टी का इस रवैये के कारण इस्तीफा देने पड़ा।
बरवाला सीट से विधायक जोगीराम सिहाग ने अपने इस्तीफा पर कहा कि, व्यक्तिगत कारणों से पार्टी के सभी पदों और दायित्वयों से मुक्त होना चाहता हूं। इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इससे पहले पार्टी से किसने-किसने इस्तीफा दिया है ?
हरियाणा राज्य जेजेपी अध्यक्ष के पद से निशान सिंह ने पार्टी से इस्तीफा (JJP resign MLA News) देते हुए पार्टी के द्वारा भावनाओं का हनन करने की सफाई दी है। अध्यक्ष के इस्तिफा देने के बाद नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने जेजेपी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों इस्तीफा दे चुकी है। इस तरह पार्टी में बिखराव बढ़ता चला गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने क्या बयान दिया ?
राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पार्टी का दामन छोड़कर गये कुछ विधायकों (JJP resign MLA News) के बाद कहा कि, जेजेपी और इनेलो एक पार्टी हो सकती है। बयान से मतलब लगाया जा सकता है कि, दोनों पार्टियों अपना अस्तित्व को बचाने के लिए एक साथ आ रही है।