Auto fare fix : हरियाणा के इस शहर में ऑटो का किराया फिक्स, अब कम दूरी के 10, ज्यादा के लगेंगे 20, रात को ये रहेगा किराया

Priyanka Sharma

जानिए कहां से कहां तक कितने देने होंगे रुपये

Auto fare fix : हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन ने किराए को लेकर नई सूची जारी की है। शहर में कम दूरी के लिए 10 रुपए व ज्यादा दूरी पर 20 रुपए किराया लिया जाएगा। वहीं रात्रि सुबह दस बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक भी 30 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। ऐसे में रात्रि में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए स्पेशल पास जारी किए जाएंगे।

 

नए बस स्टैंड से लेकर एसडी स्कूल तक दस रुपए व इससे आगे जाने पर 20 रुपए किराया निर्धारित (Auto fare fix) किया गया है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन से एसडी स्कूल तक दस रुपए व इससे आगे जाने पर 20 रुपए किराया लगेगा। शहर में लगभग साढ़े चार हजार ऑटो व लगभग ढाई हजार ई रिक्शा हैं, जिसमें दिन भर हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। पहले ऑटो चालक दिन में 20 रुपए ही किराया निर्धारित कर रखा था। ऐसे में जो यात्री थोड़ी दूरी पर जाते थे, उन्हें भी 20 रुपए ही किराया देना पड़ता था।

 

 

वहीं रात के समय ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते थे। ऐसे में मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगेगी। वहीं इस समय ऑटो व ई रिक्शा में यूनिक आईडी नंबर भी जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर कोई यात्री ऑटो व ई रिकशा में गलती से अपना सामान भूल (Auto fare fix) जाता है या फिर निर्धारित किराए से ज्यादा किराया लेता है, उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यूनिक नंबर जारी होने के बाद कोई अपराध होने या जरूरत पड़ने पर पुलिस संबंधित ऑटो रिक्शा को ट्रैक कर सकेगी।

 

पुलिस ने अभियान चलाकर ऑटो के सभी कागजात की जांच करने के बाद यूनिक आईडी नंबर जारी कर रही है, जिसे ऑटो रिक्शा पर लिखवाया जा रहा है। इसके बाद ऑटो चालकों का यह यूनिक नंबर डायल 112 से जोड़ा जाएगा और कोई भी अपराध होते ही पुलिस तुरंत संबंधित ऑटो तक पहुंच जाएगी। पुलिस पुराना बस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा चालकों को बुलाकर उनके कागजात चेक कर रही है।

 

अलग-अलग दूरी के हिसाब से किया गया है किराया निर्धारित
हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन ने बैठक कर अलग-अगल दूरी के हिसाब से दस, 20 व 30 रुपए किराया निर्धारित किया है। अगर कोई ऑटो व ई रिक्शा चालक यात्री से ज्यादा किराया लेता है, उसकी शिकायत दो स्टैंड इंचार्ज जगत सिह पूनिया व सुखबीर उर्फ पप्पू को नियुक्त किया है। वहीं रात्रि के लिए दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक 30 रुपए किराया लगेगा। जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों को निर्धारित किराए की सूचना लिखित में दे दी जाएगी।
–विजय दलाल, प्रधान हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन

 

 

Share This Article