Viral

Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video: सुहागरात के बहाने आम्रपाली के साथ निरहुआ ने किया ये काम,वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने

 Amrapali-Nirahua Bhojpuri Video : भोजपुरी गाना ‘मन बड़ा करता’ का वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में है। इसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे संग सुहागरात की सेज पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना निरहुआ और आम्रपाली की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ का है।
https://youtu.be/GgZmyJt5vKs

इस गाने को देखकर भोजपुरी फिल्मों के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और आम्रपाली दुबे-निरहुआ की जोड़ी पर प्यार लुट रहे हैं। ‘मन बड़ा करता’ बहुत ही रोमांटिक गाना है। लिरिक्स के साथ-साथ म्यूजिक भी दिल को सुकून देने वाला है।

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की सुपरहिट जोड़ी का गाना ‘गिराद परदा’ देखा? यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ का है, जो यूट्यूब पर खूब देखा जाता है। इस गाने में निरहुआ, आम्रपाली के साथ रात के अंधेरे में खेत में रोमांस करते और गाना गाते नजर आ रहे हैं।

गाने के लिरिक्स इंदु राज ने लिखे हैं, जबकि इसे निरहुआ और इंदु सोनाली ने गाया है। गाना देख फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। किसी ने ‘आई लव यू निरहुआ जी’ लिखा है तो किसी ने ‘निरहुआ जी यू आर द बेस्ट’। वहीं बहुत से फैंस ने निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी की तारीफ की है।

Related Articles

Back to top button