ADGP श्रीकांत जाधव ने कहा जीवन छोटा है कल का इन्तजार ना करे, आज से ड्रग्स के खात्मे के लिए काम शुरू करे
ADGP Jind news : गांव खरल के कन्या महाविद्यालय में आयोजित ड्रग के खिलाफ महासम्मेलन में खापो व लगभग दो दर्जन गांवो के सरपंचों व हजारो को तादाद मे युवाओं व गणमान्य लोगों ने एकजुटता दर्शाते हुए अपने क्षेत्र से ड्रग्स की बुराई का खात्मा करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (ADGP) हिसार मंडल ने कहा यह देश हमारा है, इसकी समस्याओ को ठीक हमने करना है ।
अपनी समस्याओ से निजात पाने के लिए हमें किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए । कहां जिंदगी बहुत छोटी है कल का इंतजार नहीं करना आज से ही इस दिशा में अपने-अपने स्तर पर कार्य में लगा होगा। उन्होंने ड्रग्स की बढ़ती समस्या पर बोलते हुए कहा कि इस समस्या के निदान के लिए आप स्वयं व अपने घर परिवार को बचा कर रख ले, बाकी काम आप पुलिस पर छोड़ दें । उन्होंने अपना सम्पर्क सूत्र 8814011000, 9050891508, लोगो को नोट करवाते हुए कहा, हमारे बहादुर सैनिक बॉर्डर पर माइनस टेंपरेचर में सेवा कर रहे है, आप कम से कम गलत कार्य करने वालों की सूचना उक्त नम्बर पर देकर समाज, राष्ट्र की सेवा कर सकते है।
उन्होंने कहा युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी निधि है अगर हमारे युवा शक्ति ही नशे की तरफ जाएगी तो समाज खोखला हो जाएगा । इस समस्या को हल्के में नहीं लेना, आज से हमें इस समस्या (ADGP) को खत्म करने के लिए अपने-अपने स्तर पर कार्य शुरू करना है । उन्होंने युवा शक्ति से धाकड़ बनने का आह्वान किया। उन्होंने इस बुराई के खात्मे के लिए अनेक उदाहरण व सूत्र देकर लोगो को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि जो बच्चे नशे की लत में चले गए, हमारे बच्चे हैं उनका उपचार कर उन्हें सही दिशा में लाया जा सकता है । ऐसे बच्चों का सहयोग करें, उपचार करवाये । कहा ड्रग्स की लत एक बीमारी है उसका डॉक्टरी इलाज भी संभव है ।
उन्होंने (ADGP) बतलाया कि एक नशे की डिमांड को खत्म करने के लिए हिसार मंडल स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया गया है । विशेष टीमों का गठन कर ऐसे बच्चों की पहचान की जा रही है जो नशे के दलदल में फंसे हुए है। अब तक हिसार मंडल के 5 जिलों में 3500 युवाओं की पहचान की है जिनकी काउंसलिंग की गई है जिनमें से 1800 युवाओं का उपचार शुरू करवाया गया है व लगभग 400 बच्चे नशे के दलदल से बाहर भी आए।
पुलिस अधीक्षक जीद सुमित कुमार ने नशे की जटिल समस्या को खत्म करने के लिए खापों व पंचायतों का हर संभव सहयोग करने का वायदा किया। उन्होंने कहा अपने व अपने परिवार को इस समस्या से दूर रख कर भी आप इस अभियान में बडा योगदान कर सकते हैं।
कन्या गुरुकुल व कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर कुमारी दर्शन ने ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा (ADGP) कि एक प्रभावी व उज्जवल छवि का पुलिस अधिकारी ड्रग के विरुद्ध अलख जगा रहा है इसका फायदा उठाये, लोगो से अपील करते हुए कहा सहयोग करो इस समस्या के खात्मे के लिए दिखावा नहीं एकजुट होकर मां से कार्य करना होगा। आप सब चाहोगे तो यह समस्या समाज में टिक नहीं पाएगी ।
ये भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधा
कार्यक्रम में गांव के सरपंच रामकुमार पिपलथा के सरपंच कमलजीत, कृष्ण कुमार सरपंच प्रतिनिधि गांव धमतान, पृथ्वी सिंह सरपंच (ADGP) गांव बेलरखा, राहुल गांव डूंगर खान कला, दीपू गांव बदनपुर पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, गांव कराल पूर्व सरपंच चांदीराम, गांव धमतान साहिब सर्वजातीय खाप के प्रधान डॉक्टर प्रीतम सिंह धमतान साहिब, सतबीर सिंह समाजसेवी, दलजीत सिंह पूर्व सरपंच रशीदा, बलकार सिंह सरपंच गांव मोहना खेड़ा, सहित सैकड़ो व्यक्ति हजारों के तादाद में छात्र एवं छात्राओं ने नशे के खिलाफ महासम्मेलन में भाग लिया ।
सभी ने आजीवन ड्रग से दूर रहने का अपने घर परिवार व आसपास के माहौल को भी ड्रग मुक्त करने का संकल्प लिया। खाप पंचायतों के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किये व एडीजीपी (ADGP) के मार्गदर्शन मे अपने एरिया को ड्रग मुक्त बनाने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर दो दर्जन गांवों के सैकड़ो लोगो सहित डीएपी नरवाना अमित कुमार भाटिया, डॉक्टर कुमारी दर्शन संस्थान के निदेशक डॉक्टर जगबीर सिंह डिप्टी सीएमओ रमेश पंचाल सहित थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज दर्जन पुलिस अधिकारी व हजारों युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरपंचो सर्व खाप के प्रधान ने एडीजीपी सर का स्वागत किया। इस अवसर पर एडीजीपी हिसार मंडल ने 25 समाजसेवियों को नशे के खिलाफ अच्छा काम करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित सरपंचों ने वायदा किया अपने-अपने गांव को 6 महीने के अंदर-अंदर ड्रग मुक्त गांव घोषित करवाने की दिशा में कार्य करेंगे।