Vidushi Singh Success Story : महज कम उम्र में ही बिना कोचिंग UPSC एग्जाम क्रैक कर बनी IFS अफसर, जाने यहां पूरी कहानी 

Priyanka Sharma
Cracked UPSC exam without coaching at a very young age and became IFS officer, know the whole story here

Vidushi Singh Success Story : भारत में हर वर्ष लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं। परंतु केवल कुछ ही ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो यूपीएससी की परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बिना कोचिंग यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर सफलता हासिल की।

Cracked UPSC exam without coaching at a very young age and became IFS officer, know the whole story here
Cracked UPSC exam without coaching at a very young age and became IFS officer, know the whole story here

महज कम उम्र में सफलता हासिल की

पाठकों के सामने, एक ऐसा ही प्रेरक उदाहरण विदुषी सिंह हैं, जिन्होंने 2022 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 13वीं रैंक हासिल की। ​​यूपी के अयोध्या से ताल्लुक रखने वाली विदुषी का जन्म जोधपुर, राजस्थान में हुआ है। वह महज 21 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में ही देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने में सफल रहीं।

उल्लेखनीय रूप से, उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह परीक्षा पास की है। उन्होंने 2020 में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और 2021 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

Cracked UPSC exam without coaching at a very young age and became IFS officer, know the whole story here
Cracked UPSC exam without coaching at a very young age and became IFS officer, know the whole story here

 NCERT की किताबों  से हासिल किया IFS का पद

विदुषी ने कोचिंग क्लास में एडमिशन लेने के बजाय, NCERT की किताबों और अन्य स्टडी मटेरियल पर ध्यान केंद्रित करते हुए सेल्फ स्टडी के माध्यम से अपना बेस तैयार किया। इसके बाद उन्होंने जून से दिसंबर 2021 तक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्हें इस कठिन मेहनत का फल भी मिला, क्योंकि उन्होंने कुल 1039 अंक प्राप्त किए, जिसमें इंटरव्यू राउंड में 184 अंक शामिल थे। उन्होंने इकोनॉमिक्स को अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना और यह एक ऐसा निर्णय था जिसने स्पष्ट रूप से उनकी सफलता में योगदान दिया।

Share This Article