Sukanya Samrdhi Yojana 2024 : आ गई सरकार की ये नई योजना, घर में बेटी है तो मिलेंगे 4 लाख रुपए ! जल्द भरे आवेदन

admin
This new scheme of the government has come, if there is a daughter in the house, you will get Rs 4 lakh! fill the application soon

Sukanya Samrdhi Yojana 2024 : केंद्र सरकार ने देश में बेटियों की शिक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना आरंभ की है। केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना का नाम है ‘सुकन्या समृद्धि योजना’। यह योजना बेटियों तथा कन्याओं के सुनहरे एवं कुशल भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए एक अनूठी कोशिश है।

योजना की खास बातें

  • पाठकों को बता दें कि,इस योजना के तहत 10 साल तक की उम्र की बेटियों के लिए खाता खोला जा सकता है।
  • इसमें हर साल कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख 50 हजार रुपये जमा किए जा सकते हैं।
  • सरकार इस पैसे पर अच्छा ब्याज देती है, जो समय-समय पर बदलता रहता है।

 

कर में छूट और आर्थिक सहायता

  • इस योजना के तहत जमा किया गया पैसा, उस पर मिलने वाला ब्याज और अंत में मिलने वाली पूरी रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता।
  • यह योजना बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे की चिंता को दूर करती है।

अकाउंट कैसे खोलें ?

योजना (Sukanya Samrdhi Yojana 2024) में अकाउंट खोलने के लिए बच्ची की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। माता-पिता या अभिभावक को भारतीय होना आवश्यक है। आपको बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, अपना पहचान पत्र और घर का पता बताने वाला कोई दस्तावेज देना होगा। आवेदन भरकर इन दस्तावेजों के साथ पास के डाकघर या बैंक में जमा करना होगा।

मिलेगा योजना का फायदा

  • मान लीजिए आप हर साल 13 हजार रुपये जमा करते हैं।
  • जब योजना पूरी होगी, तब आपका कुल जमा 1 लाख 95 हजार रुपये होगा।
  • इस पर सरकार आपको करीब 4 लाख 5 हजार 390 रुपये ब्याज देगी। यानि आपको कुल 6 लाख 390 रुपये मिलेंगे।
  • यह पैसा आपकी बेटी 18 साल की होने के बाद उसकी पढ़ाई या शादी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

 

Share This Article