PM Jan Oushadhi Kendra Yojana 2024 : देशभर में कई लोग ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिसके कारण से उनके लिए महंगी दवाइयां खरीदना संभव नहीं होता है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का विस्तार कर रही है। इन केंद्र पर कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां मुहैया करवाई जाती है। अगर आप भी अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के बारे में सोच सकते हैं। भारतीय सरकार लोगों को जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PM Jan Oushadhi Kendra Yojana 2024) खोलने का अवसर दे रही है। इस योजना के तहत कुछ शर्तों को पूरा करने पर कोई भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल सकता है और उससे पैसा भी कमा सकता है।
डी फार्मा या बी फार्मा सर्टिफिकेट आवश्यक
जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया काफी आसान है।
- हालांकि इन्हें खोलने के लिए सरकार द्वारा तय की गए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है।
- सरकार केंद्र खोलने की परमिशन उन्हीं को देती है जिनके पास डी फार्मा या बी फार्मा का सर्टिफिकेट होता है।
- इसके साथ ही जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास 120 वर्ग फुट की जगह भी होनी आवश्यक है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PM Jan Oushadhi Kendra Yojana 2024) खोलने के लिए तीन कैटेगरी यानी श्रेणियां तय की गई हैं। पहली कैटेगरी में डॉक्टर, फार्मासिस्ट या फिर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर आते हैं, दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल और NGO आते हैं और तीसरी कैटेगरी में ऐसे लोग आते हैं जिन्हें स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से नॉमिनेट किया जाता है।
केवल 5 हजार रुपये में करें आवेदन
- केंद्र सरकार नागरिकों को सस्ती दरों पर दवाएं मुहैया कराने के लिए जन औषधि केंद्र की संख्या बढ़ा रही है।
- भारत में इस समय करीब 11 हजार से भी ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मौजूद है।
- जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एक आवेदन भरके जमा करना होता है जिसकी फीस 5 हजार रुपये होती है।
केंद्र खोलने के लिए 2 लाख रुपये की सहायता
- सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहन राशि भी मुहैया कराती है।
- महीने में 5 लाख रुपये तक की दवाओं की खरीद पर 15 फीसदी या ज्यादात्तर 15 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जा सकता है।
- इतना ही नहीं स्पेशल कैटेगरी में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए 2 लाख रुपये की हेल्प भी करती है।
केंद्र से कमाई ?
पाठकों को बता दें कि, आपको सरकार की तरफ से जन औषधि केंद्र (PM Jan Oushadhi Kendra Yojana 2024) में दवाओं की बिक्री पर 20 फीसदी तक कमीशन दिया जाता है। इसके साथ ही, आपको हर महीने होने वाली बिक्री पर भी 15 फीसदी तक का इंसेंटिव मिलेगा।
केंद्र खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- एड्रेस प्रूफ (निवास प्रमाण पत्र)
- मोबाइल नंबर
आधिकारिक वेबसाईट पर करें आवेदन
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाकर आवेदन यानी अप्लाई करें।